BSNL दिवाली पर लाया Jio को टक्‍कर देने वाला प्‍लान, मामूली रिचार्ज में करें पूरे साल बात

BSNL ने दीवाली ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को लंबी वैलिडिटी मिलेगा. BSNL ने दो प्लान्स लॉन्‍च किए हैं.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
BSNL दिवाली पर लाया Jio को टक्‍कर देने वाला प्‍लान, मामूली रिचार्ज में करें पूरे साल बात

BSNL ने खास दीवाली ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को लंबी वैलिडिटी मिलेगा. BSNL ने दो प्लान्स लॉन्‍च किए हैं. इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी का लाभ मिलेगा. BSNL दिल्‍ली और मुम्‍बई को छोड़कर पूरे देश में मोबाइल सेवाएं देती है. जो लोग रिलायंस जियो (Reliance Jio) की टक्‍कर का रीचार्ज प्‍लान चाहते हैं उनके लिए यह प्‍लान अच्‍छा है.

Advertisment

1,699 रुपये का प्लान
बीएसएनएल (BSNL) का 1,699 रुपये का लंबी वैलिडिटी वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग के अलावा एसटीडी और लोकल कॉल्स बिलकुल फ्री मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को कुल 1,095 जीबी डाटा का लाभ भी मिलेगा.

और पढ़ें : Reliance Jio त्‍योहारी धमाका : 1 साल तक डाटा और कॉलिंग फ्री

2,099 रुपए का प्लान
बीएसएनएल (BSNL) का 2,099 रुपये वाला लंबी वैलिडिटी का प्‍लान 365 दिनों के लिए है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग के अलावा एसटीडी और लोकल कॉल्स बिलकुल फ्री है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 1,460 जीबी डाटा का लाभ मिलता है.

Source : News Nation Bureau

full year recharge plan BSNL telecom company BSNL Diwali Offer Reliance Jio
      
Advertisment