रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए एयरटेल (Airtel) ने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. एयरटेल AirtelThanks रिवॉर्ड के तहत ग्राहकों को मुफ्त में हैलो ट्यून (Hello Tunes) की सुविधा दे रही है. कंपनी के इस फैसले के बाद ग्राहकों को अब हैलो ट्यून की सुविधा के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा. बता दें कि एयरटेल के ग्राहक अपने नंबर पर Wynk Music app के जरिए हैलो ट्यून लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, नहीं ले पाएंगे ये वाला प्लान
एयरटेल के ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा
गौरतलब है कि Wynk Music app में 4 करोड़ से ज्यादा गाने हैं. इन गानों में से किसी भी गाने को हैलो ट्यून बना सकते हैं. यह सुविधा कोई भी एयरटेल ग्राहक ले सकता है. एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहक बढ़े, अप्रैल में 80 लाख से अधिक लोगों ने लिया कनेक्शन
129 रुपये या उससे अधिक के प्लान पर मिलेगी सुविधा
एयरटेल की हैलो ट्यून सुविधा का लाभ 129 रुपये या उससे अधिक का प्लान होना चाहिए. एयरटेल नंबर पर हैलो ट्यून की सुविधा पाने के लिए Wynk Music app डाउनलोड करना होगा. यह ऐप iOS और Android पर उपलब्ध है.
HIGHLIGHTS
- रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया
- AirtelThanks रिवॉर्ड के तहत ग्राहकों को मुफ्त में हैलो ट्यून (Hello Tunes) की सुविधा दे रही है एयरटेल
- कंपनी के इस फैसले के बाद ग्राहकों को अब हैलो ट्यून की सुविधा के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा