JIO ने रचा अनोखा इतिहास, अंबानी के ग्राहकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी से इन्हें हुआ भयंकर नुकसान

आंकड़ों के मुताबिक Jio का मार्केट शेयर पिछले एक महीने 0.89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 21.57% से 22.46% हो गया है. हालांकि मार्केट शेयर के हिसाब से जियो अभी भी तीसरे पायदान पर है.

आंकड़ों के मुताबिक Jio का मार्केट शेयर पिछले एक महीने 0.89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 21.57% से 22.46% हो गया है. हालांकि मार्केट शेयर के हिसाब से जियो अभी भी तीसरे पायदान पर है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
JIO ने रचा अनोखा इतिहास, अंबानी के ग्राहकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी से इन्हें हुआ भयंकर नुकसान

प्रतीकात्मक तस्वीर

लॉन्चिंग के साथ ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की हालत पतली किए हुए है. सस्ती कीमतों में जबरदस्त डेटा पैक्स और टॉकटाइम देकर जियो ने टेलीकॉम बाजार में सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. जिससे एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को सीधा नुकसान हुआ है.

Advertisment

अक्टूबर 2018 में 1.05 करोड़ नए यूजर्स ने JIO का दामन थामा, इसी के साथ जियो यूजर्स की कुल संख्या ने 26.3 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. कंपनी के आक्रामक प्राइसिंग की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान वोडाफोन आइडिया को हुआ है, वोडाफोन आइडिया ने जियो की आक्रामक रणनीति की वजह से 73.6 लाख और एयरटेल ने 18.6 लाख यूजर्स गंवा दिए हैं.

सरकारी एजेंसी ट्राई (TRAI- टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक Jio का मार्केट शेयर पिछले एक महीने 0.89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 21.57% से 22.46% हो गया है. हालांकि मार्केट शेयर के हिसाब से जियो अभी भी तीसरे पायदान पर है. वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ी मार्केट शेयर होल्डर वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को मासिक आधार पर नुकसान हुआ है. अक्टूबर में वोडाफोन इंडिया का मार्केट शेयर 36.55% हो गया, जबकि विलय से पहले सितंबर में यह आंकड़ा 37.2% था.

बता दें कि फिलहाल वोडाफोन आइडिया देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है, इसके कुल ग्राहकों की संख्या 42.76 करोड़ है. दूसरे स्थान पर एयरटेल है, कंपनी के पास 34.16 करोड़ ग्राहक हैं. विजिटर लोकेशन रजिस्टर (Visitor location register) की रिपोर्ट की मानें तो सक्रियता के मामले में एयरटेल के 99.57%, वोडाफोन के 94.47%, आइडिया के 92.59%, जियो के 82.26% और बीएसएनएल के 56.52% उपभोक्ता एक्टिव हैं.

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio Trai Jio Airtel idea Vodafone jio offers total number of jio customers
      
Advertisment