Stock market Today: खुलते ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर मार्केट, निफ्टी ने लगाया ऑल टाइम हाई

Stock market Today: खुलते ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर मार्केट, निफ्टी ने लगाया ऑल टाइम हाई

Stock market Today: खुलते ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर मार्केट, निफ्टी ने लगाया ऑल टाइम हाई

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Share Market Today

Stock market Today: गुरुवार को शेयर मार्केट खुलने के साथ ही निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई. मार्केट तेजी के साथ खुला. निफ्टी ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ ऑल टाइम हाई को टच किया. निफ्टी 26,282 का रिकॉर्ड तोड़ 26,285 पर पहुंच गया. इससे निवेशकों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट के फैसलों के चलते मार्केट में तेजी दिखाई दे रही है.  दरअसल बुधवार को सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक के बाद मार्केट में आए सकारात्मक संकेतों ने गुरुवार को शेयर बाजार को तेजी के साथ खुलने के लिए तैयार किया.  खोलते ही Nifty ने अपने पुराने रिकॉर्ड को पार कर लिया और एक नया ऑल-टाइम हाई छू गया. कुछ ही मिनटों में तेजी और विदेशी निवेशकों की खरीदारी ने बाजार को बुलिश मोड में धकेल दिया.

Advertisment

क्यों आई तेजी: बूस्टर फैक्टर्स

- वैश्विक मार्केट से पॉजिटिव शुरुआत, एशिया और अमेरिका दोनों ओर से भरोसेमंद संकेत मिले

- घरेलू और विदेशी निवेशकों की संयुक्त खरीदारी से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ.

- हाल में आई आर्थिक प्रगति, कॉर्पोरेट परिणामों में सुधार और राजकोषीय नीतियों में स्थिरता ने बाजार का मनोबल ऊंचा किया.

आज का बाज़ार: Nifty और Sensex दोनों चमके

Nifty 50 ने 26,290 के स्तर को छू लिया जो 14 महीने में पहली बार नया उच्च स्तर है.  वहीं BSE Sensex की बात करें तो इसने भी बड़ी उछाल दिखाई; इसमें लगभग 300 अंक की बढ़त दर्ज हुई.   बैंकिंग व मिड-कैप सेक्टरों में निवेशकों की तेजी थी, जिससे इंडेक्स को मजबूती मिली. 

निवेशकों के लिए सलाह 

जानकारों की मानें तो निवेशकों को फिलहाल सावधान रहने की जरूरत है. जल्दबाजी में कोई सौदा न करें.  कुल रुझान भले ही मजबूत हो, लेकिन शेयर बाज़ार में तेजी के बाद कुछ मुनाफा लेने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. कुछ निवेशक लाभ सुरक्षित करना चाह सकते हैं, जिससे RSI/वोलैटिलिटी के आधार पर बाजार में हल्की गिरावट आ सकती है.  हालांकि, अधिकांश विश्लेषकों का मानना है कि बाजार का ट्रेंड फिलहाल सकारात्मक बना हुआ है. हालांकि, किसी भी समय मुनाफा-बुकिंग या वैश्विक अस्थिरता से बाजार में उलटफेर संभव है. ऐसे में निवेश करते समय जोखिम और लाभ दोनों का ध्यान रखें.

share market today
Advertisment