logo-image

सीमित इनकम से भी बचा सकते हैं पैसा, बस करना होगा ये जरूरी काम

शुरुआती दौर में आय कितनी भी हो लेकिन उसी समय से बचत (Saving) की आदत को अपने जीवन में अपना लेना चाहिए.

Updated on: 25 Nov 2019, 11:01 AM

नई दिल्ली:

सीमित इनकम (Limited Income) के बावजूद भी पैसा बचाया जा सकता है. जी हां ये मुमकिन है एक सटीक प्लानिंग और निवेश के जरिए आप अपने इस उद्देश्य को हासिल कर सकते हैं. जानकारों का कहना है कि निवेश (Investmemt) की सही रणनीति को अपनाकर पैसे की बचत की जा सकती है. निवेश के लिए यह बेहद जरूरी है कि उम्र की शुरुआती दौर से बचत को शुरू कर दिया जाए. शुरुआती दौर में आय कितनी भी हो लेकिन उसी समय से बचत (Saving) की आदत को अपने जीवन में अपना लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) आज की उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी के लिए क्यो हैं जरूरी, जानें यहां

बच्चों में भी बचत की आदत डालें
बता दें कि पैसे बचाने के लिए घर के किसी एक सदस्य की जिम्मेदारी नहीं होती, इसके लिए घर के सभी सदस्यों को सहयोग करना चाहिए. सभी माता पिता को चाहिए के वे अपने बच्चों में बचत की आदत को अपनाने की पहल शुरू करें. जानकारों का कहना है कि अगर बच्चे शुरू से बचत को लेकर अनुशासित रहेंगे तो बड़े होने पर उनकी जीवन आर्थिक रूप से काफी खुशहाल रहेगा. आइए उन शानदार टिप्स की बात करते हैं जिसके जरिए आप पैसा बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rabi Crop Sowing 2019: सही दाम नहीं मिलने से चने की बुआई 22 फीसदी घटी

पैसे बचाने के शानदार टिप्स

  • छोटी उम्र से बचत की आदत डालने की कोशिश करें
  • छोटे बच्चों में फाइनेंशियल एजुकेशन को बढ़ावा देना चाहिए
  • कमाई के पैसे को पहले निवेश करना चाहिए, फिर बचे पैसे खर्च करें
  • पूरे महीने और सालभर के खर्चों का बजट बनाकर रखना चाहिए
  • परिवार के साथ मिलकर खरीदारी की लिस्ट बनाएं
  • बनाई गई लिस्ट से बाहर खरीदारी करने से परहेज करें
  • ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए पैसे की बचत की जा सकती है
  • निवेश और खर्च का पूरा हिसाब रखना चाहिए
  • दिखावे और फिजूल के खर्च से बचने का प्रयास करें
  • निवेश लक्ष्य और निवेश की अवधि तय करने के बाद करना चाहिए
  • लोन को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए
  • लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस जरूर रखना चाहिए
  • जरूरत से ज्यादा जोखिम वाले एसेट में पैसा नहीं लगाना चाहिए
  • हर महीने यानी सिस्टमैटिक निवेश की आदत डालना चाहिए