बगैर टैक्स छूट बिगड़ सकती है आपकी बचत की आदत, जानें इसे सुधारने के तरीके

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब के ही समानांतर व्यवस्था लाने की घोषणा कर दी. ऐसे में अब लोगों के सामने यह दुविधा है कि वो पुराने सिस्टम में रहें या नए सिस्टम में चले जाएं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
बगैर टैक्स छूट बिगड़ सकती है आपकी बचत की आदत, जानें इसे सुधारने के तरीके

इनकम टैक्स (Income Tax)( Photo Credit : फाइल फोटो)

बजट में आम आदमी इनकम टैक्स की दरों में कटौती को लेकर आशान्वित थे. दरअसल, केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने वित्त वर्ष के दौरान ही कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax) में कटौती की थी. यही वजह है कि आम आदमी ने भी आयकर की दरों में कटौती की उम्मीद लगा दी थी. हालांकि बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब के ही समानांतर व्यवस्था लाने की घोषणा कर दी. ऐसे में अब लोगों के सामने यह दुविधा है कि वो पुराने सिस्टम में रहें या नए सिस्टम में चले जाएं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: RBI Credit Policy: अगले वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ में आ सकता है सुधार, RBI ने जताया अनुमान

नई व्यवस्था में बचत से हट सकता है रुझान
जानकारों के मुताबिक इनकम टैक्स की नई व्यवस्था में लोगों का रुझान बचत की ओर से हट सकता है. ऐसा इसलिए है कि जब लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा तो वे ज्यादा खर्च करने की कोशिश करेंगे, जबकि पुरानी व्यवस्था में टैक्स बचाने के लिए ही सही लेकिन वे बचत करते थे. नए सिस्टम में सेक्शन 80C के तहत मिलने वाली टैक्स छूट से आयकर दाताओं को हाथ धोना पड़ सकता है. 80C के तहत मिलने वाली टैक्स छूट में शामिल निवेश विकल्पों में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) प्रमुख है. हालांकि निवेशक के पास अगर अधिक पैसा आता है तो उन्हें निवेश के लिए विकल्पों की तलाश जरूर करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: RBI Credit Policy: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, रियल्टी सेक्टर को मिली बड़ी राहत

जानकारों का कहना है कि नए टैक्स सिस्टम में रिटायरमेंट से जुड़े टैक्स सेविंग प्रोडक्ट को शामिल किया जाना चाहिए, ताकि बुजुर्गों को रिटायरमेंट पर टैक्स मुक्त पैसा मिल सके. एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (Dividend Distribution Tax-DDT) हटाने की वजह से आम निवेशकों को म्यूचुअल फंड से अधिक डिविडेंड मिलेगा. निवेशकों को उनके इनकम टैक्स के स्लैब के अनुसार मिलने वाले डिविडेंड के ऊपर टैक्स देना होगा.

NPS Income Tax Departments income tax slab FM Nirmala Sithraman Finance Minister Nirmala Sitharaman Corporate Tax ELSS ppf Income Tax
      
Advertisment