Advertisment

बगैर पासवर्ड डेबिट कार्ड से करें 2 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन, जानिए कैसे, पढ़ें पूरी खबर

रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक आपातकालीन (इमरजेंसी) स्थिति में बगैर पिन का उपयोग किए POS मशीन के जरिए 2 हजार रुपये का कैश ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
बगैर पासवर्ड डेबिट कार्ड से करें 2 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन, जानिए कैसे, पढ़ें पूरी खबर

फाइल फोटो

Advertisment

अब आप प्वाइंट ऑफ सेल (POS) मशीन के जरिए बगैर पासवर्ड का उपयोग किए ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. मान लीजिए कि आप अपने डेबिट कार्ड का पासवर्ड भूल गए तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक आपातकालीन (इमरजेंसी) स्थिति में बगैर पिन का उपयोग किए POS मशीन के जरिए 2 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. इस ट्रांजैक्शन को Contactless Payments कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance): नॉमिनी को मिलती है आर्थिक सुरक्षा, जानें कैसे, पढ़ें पूरी खबर

2015 में रिजर्व बैंक ने जारी किया था नोटिफिकेशन
2015 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Contactless Payments को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 2 हजार रुपये से कम के ट्रांजैक्शन के लिए पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि यह सुविधा हर कार्ड में नहीं होती है. अगर यह सुविधा आपके कार्ड में होगी तो आपके कार्ड के दाहिने तरह ऊपर की ओर नेटवर्क जैसा एक लोगो बना रहता है.

यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक किस लिए जुटाएगा 5 हजार करोड़ रुपये, क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर

कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स कार्ड्स में एक कॉन्टैक्टलेस चिप होता है. साथ ही इसमें मैगस्ट्रीप और NFC एंटीना भी लगा होता है. एंटीना कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन के लिए NFC ही काम करता है. वहीं दूसरी ओर चिप का उपयोग POS स्वाइप और ATM से पैसा निकालने के लिए किया जाता है.

HIGHLIGHTS

  • POS मशीन के जरिए 2 हजार रुपये का कैश ट्रांजेक्शन किया जा सकता है
  • 2 हजार रुपये से कम के ट्रांजैक्शन के लिए पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी
  • 2015 में RBI ने Contactless Payments पर नोटिफिकेशन जारी किया था
Digital Banking contactless payments Online Transactions business news in hindi Common Man Facility PoS Machine Credit card Debit Card
Advertisment
Advertisment
Advertisment