Advertisment

ये हैं प्रमुख बैंकों की Home Lone की दरें, जानें कौन दे रहा सबसे सस्‍ता

एक नजर में जानें देश के प्रमुख Bank की home loan की ब्‍याज दरें.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
ये हैं प्रमुख बैंकों की Home Lone की दरें, जानें कौन दे रहा सबसे सस्‍ता

home loan interest rates

Advertisment

दीपावली (diwali) के आसपास बहुत से लोग घर बुक कराते हैं. लेकिन जैसे ही लोग घर बुक कराते हैं उनको हाउसिंग लोन (housing loan) की जरूरत पड़ती है. ज्‍यादातर बिल्‍डर (builders) उन्‍हें उन्‍हीं बैंकों (Bank) या वित्‍तीय संस्‍थानों (financial institutions) से हाउसिंग लोन (housing loan) लेने की सलाह देते हैं, जो उनसे कारोबार लिहाज से जुड़े होते हैं. लेकिन ऐसे में कई बार ज्‍यादा ब्‍याज का लोन (Interest rates) गलत मिल जाता है, जिससे बाद में बहुत ही दिक्‍कत होती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किस बैंक से हाउसिंग लोन (housing loan) लें.

जानें बैंकों के हाउसिंग लोन की दरें और प्रोसेसिंग फीस
हर बैंक हाउसिंग लोन (housing loan) के लिए अलग अलग ब्‍याज दरें (Interest rates) लेते हैं. इसी के अलावा सभी बैंकों का प्रोसेसिंग फीस लेने का तरीका भी अलग अलग है. आइए जानते हैं प्रमुख बैंकों की ब्‍याज दरें (Interest rates) और प्रोसेसिंग फीस.

और पढ़ें : SBI ने बदले नोट जमा करने के नियम, जान लें फायदा रहेगा

कार्पोरेशन बैंक (Corporation Bank)

ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.50-9.20 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): लोन अमाउंट (loan amount) का 0.50-1.00 फीसदी तक, न्‍यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 50 हजार रुपए तक.

डीसीबी बैंक (DCB Bank)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.50-15 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): लोन अमाउंट (loan amount) का 2 फीसदी तक, न्‍यूनतम 5000 रुपए तक.

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.55-9.55 फीसदी

इंडियन बैंक (Indian bank)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.60-8.70 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): लोन अमाउंट (loan amount) का 0.23 फीसदी तक, अध्‍िाकतम 20470 रुपए तक.

देना बैंक (Dena bank)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.60-8.75 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): लोन अमाउंट (loan amount) का 0.50 फीसदी तक

और पढ़े : Bank से ज्‍यादा सुरक्षित होता है Post Office में जमा पैसा, जान लें नियम

कर्नाटका बैंक (Karnataka Bank)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.60-9.00 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): अभी कोई फीस नहीं

फेडरल बैंक (Federal bank)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.60-9.10 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): लोन अमाउंट (loan amount) का 0.50 फीसदी, न्‍यूनतम 3000 रुपए और 75000 रुपए तक.

करूर वैश्‍य बैंक (Karur Vysya Bank)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.65 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): 2500 से लेकर 7500 रुपए तक और साथ में जीएसटी लागू.

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.65 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): फिलहाल कुछ नहीं.

ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स (Oriental Bank of Commerce)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.65-8.75 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): लोन अमाउंट (loan amount) का 0.50 फीसदी तक, न्‍यूनतम 2000 रुपए और अधिकतम 30 हजार रुपए तक.

पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.65-9.85 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): लोन अमाउंट (loan amount) का 0.35 फीसदी तक, न्‍यूनतम 2500 से लेकर अधिकतम 15 हजार रुपए तक.

यूको बैंक (UCO Bank)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.65-8.90 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): लोन अमाउंट (loan amount) का 0.50 फीसदी, 1500 रुपए और अधिकतम 15000 रुपए.

विजया बैंक (Vijaya Bank)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.65-9.65 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): लोन अमाउंट (loan amount) का 0.50 फीसदी, 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 20000 रुपए.

और पढ़े : 2 लाख रुपए सस्‍ती पड़ेगी कार, लोन भी नहीं लेना होगा

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
ब्‍याज दरें (Interest rates): 8.70-8.95 फीसदी
प्राेसेसिंग फीस (Processing fees): लोन अमाउंट (loan amount) का 0.50 फीसदी तक, 75 लाख रुपए तक लोन पर अधिकतम 20 हजार रुपए और 75 लाख रुपए से ज्‍यादा के लोन पर अधिकतम 25 हजार रुपए. 

(यह जानकारी बैंकों की साइट से ली गई है. बैंक समय समय पर अपनी ब्‍याज दरें और प्रोसेसिंग फीस बदलते रहते हैं, ऐसे में लोन लेने से पहले बैंक की साइट से वर्तमान में लागू ब्‍याज दरें जान लेना बेहतर होगा.)

Source : Vinay Kumar Mishra

Bank PNB UCO Bank Bank of Baroda OBC Interest Rates Indian Bank DCB Bank Karur Vysya Bank federal bank United Bank Of India Housing Loan Dena Bank Karnataka bank Processing Fees financial institutions Compare Housing Loans Corporate bank
Advertisment
Advertisment
Advertisment