Home Loan लेने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें, 4 फीसदी से भी कम ब्याज पर मिल रहा है लोन

Tata Housing ने एक बयान में कहा कि इस योजना के तहत ग्राहकों को एक साल के लिए केवल 3.99 प्रतिशत फ्लैट ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा, बाकी लागत टाटा हाउसिंग वहन करेगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Tata Housing Home Loan Bumper Offer

Tata Housing Home Loan Bumper Offer( Photo Credit : newsnation)

Tata Housing Home Loan Bumper Offer: टाटा हाउसिंग (Tata Housing) ने एक योजना का ऐलान किया, जिसके तहत घर खरीदारों को आवास ऋण (Home Loan) पर एक साल के लिए 3.99 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना होगा और कंपनी संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने के शेष लागत खुद वहन करेगी. यह योजना 20 नवंबर तक 10 परियोजनाओं के लिए वैध है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस योजना के तहत ग्राहको को एक साल के लिए केवल 3.99 प्रतिशत फ्लैट ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा, बाकी लागत टाटा हाउसिंग वहन करेगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: बढ़ सकती है सोने-चांदी की सुरक्षित निवेश मांग, जानें आज की बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

आठ लाख रुपये तक मिलेगा गिफ्ट वाउचर 
कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को बुकिंग के बाद संपत्ति के आधार पर 25,000 रुपये से लेकर आठ लाख रुपये तक का उपहार वाउचर मिलेगा. वाउचर 10 प्रतिशत भुगतान करने और प्रॉपर्टी के पंजीकरण के बाद जारी किया जाएगा. टाटा रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय दत्त ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले कुछ महीनों के दौरान रियल एस्टेट क्षेत्र सर्वाधिक बुरी तरह प्रभावित हुआ था, लेकिन अब सुधार के कुछ संकेत दिखने लगे हैं. 

यह भी पढ़ें: चीन को 40 हजार करोड़ का 'थप्पड़', दिवाली पर निकलेगा चीन का दीवाला

उन्होंने कहा कि सरकार तथा आबीआई ने रियल एस्टेट क्षेत्र को राहत देने के लिए कई कदम उठाए हैं और अब निजी क्षेत्र की बारी है कि वे घर खरीदारों की मदद करें.

टाटा हाउसिंग Tata Housing Tata Housing Home Loan Bumper Offer Tata Housing Offers Home Loan Interest Rate होम लोन Interest Rate टाटा हाउसिंग होम लोन बंपर ऑफर आवास ऋण
      
Advertisment