logo-image

भारतीय स्टेट बैंक FD या पोस्ट ऑफिस FD,कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अपने निवेश पर सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न की तलाश करने वालों के लिए सबसे लोकप्रिय साधनों में से एक है. सीनियर सिटीजन्स के लिए भी यह एक ऑप्शन है.

Updated on: 05 Oct 2021, 01:36 PM

New Delhi:

अगर आप उन लोगों में आते हैं जो थोड़ा कम रिटर्न ही सही लेकिन सेफ्टी को प्राथमिकता देते हैं तो फिक्स्ड डिपोजिट (FD) आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अपने निवेश पर सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न की तलाश करने वालों के लिए सबसे लोकप्रिय साधनों में से एक है. सीनियर सिटीजन्स के लिए भी यह एक ऑप्शन है. जहाँ पूरा देश  कोविड-19 महामारी से लड़ रहा था उसी बीच, देश के लगभग सभी प्रमुख बैंकों ने अपनी FD पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. उन्होंने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरें कम कर दी हैं. क्या आप जानते है की पोस्ट ऑफिस में भी FD डिपॉजिट शुरू कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम्स बैंक FD के समान हैं.

इस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति चाहे अकेले या साथ में मिलकर कुल 1000 रुपये से खोल सकता है. इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है. बता दें की पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट की अवधि एक साल से पांच साल तक होती है. फिलहाल सरकार ने 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए ब्याज दरोंकोई बदलाव नहीं किया है. 

यह भी पढ़े- ब्लिंकन ने नाटो, साउथ कोरिया के बीच सहयोग के महत्व को रेखांकित किया

अब बात करें अगर SBI FD ब्याज दरें की तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आम जनता के लिए सात दिनों और पांच साल से कम समय के लिए 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट के लिए FD पर 2.90% से 5.30% के बीच ब्याज दरों को रखता है. पांच साल से लेकर 10 साल तक के कार्यकाल के लिए दर 5.40% है. यह दरें 1 जनवरी, 2021 से प्रभावी हैं. लेकिन सीनियर सिटीजन 5 साल से कम अवधि के लिए 0.50% अतिरिक्त ब्याज अर्जित करेंगे, वहीं उन्हें 5 साल या उससे अधिक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बेसिस पॉइंट का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

 8 जनवरी 2021 से लागू एसबीआई की नई एफडी ब्याज दरों पर एक नज़र 

07 दिन से 45 दिन: 2.90%

46 दिन से 179 दिन: 3.90%

180 दिन से 210 दिन,

211 दिन से 1 साल से कम: 4.40%

1 साल से 2 साल से कम: 5.00%

2 साल से 3 साल से कम: 5.10%

3 साल से 5 साल से कम: 5.30%

5 साल और 10 साल तक: 5.40%