स्टेट बैंक (State Bank of India) ने जमा दरों में की भारी कटौती, एमसीएलआर भी मामूली घटाया

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.05 प्रतिशत तक कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की.

author-image
Sunil Mishra
New Update
स्टेट बैंक (State Bank of India) ने जमा दरों में की भारी कटौती, एमसीएलआर भी मामूली घटाया

स्टेट बैंक ने जमा दरों में की भारी कटौती, एमसीएलआर भी मामूली घटाया( Photo Credit : File Photo)

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत तक कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की. इसके साथ ही बैंक ने जमा रकम की ब्याज दरों में 0.15-0.75 तक की भारी कटौती की है. नई दरें 10 नवंबर से लागू होंगी. बैंक ने चालू वित्त वर्ष में लगातार सातवीं बार कर्ज पर ब्याज दर में कटौती है. स्टेट बैंक ने बयान में कहा कि इस कटौती के साथ एक साल के ऋण का एमसीएलआर कम होकर 8 प्रतिशत पर आ जाएगा.

Advertisment

बैंक ने सावधि जमा पर भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. उसने 1 साल से 2 साल तक की अवधि वाले खुदरा सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है.

वहीं , सभी परिपक्वता अवधि की थोक सावधि जमा के लिए ब्याज दरों में 0.30 से 0.75 प्रतिशत तक की कटौती की गई है.

Source : भाषा

sbi MCLR Interest Rate
      
Advertisment