इस बैंक के ग्राहकों को मिलती है एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन की सुविधा

सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट के तहत कई सुविधाएं देता है. ग्राहकों को ड्राफ्ट, मल्टीसिटी चेक, एसएमएस अलर्ट और ऑनलाइन NEFT/RTGS सेवा मुफ्त मिलती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
इस बैंक के ग्राहकों को मिलती है एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन की सुविधा

फाइल फोटो

सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सैलरी अकाउंट खोलने की सुविधा देता है. SBI की सैलरी अकाउंट वाले ग्राहक जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट की कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. SBI कई क्षेत्रों जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार, डिफेंस फोर्स, पैरा मिलिट्री, पुलिस और कॉर्पोरेट सेक्टर आदि को सैलरी अकाउंट पैकेज की सुविधा देती है. इस पैकेज के तहत ग्राहकों को कई तरह के बेनिफिट और सेवाएं मिलती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बगैर एड्रेस प्रूफ के भी आधार में चेंज करा सकते हैं अपना पता, जानें कैसे

स्टेट बैंक के कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के अहम बातें

  • कॉर्पोरेट कंपनियों में काम करने वाले ग्राहकों को कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज (CSP) के तहत बैंक अस्पताल, और होटल से जुड़ी कई सुविधाएं मुहैया कराता है. हालांकि यह पैकेज संबंधित आर्गनाइजेशन और बैंक के बिजनेस रिलेशन पर निर्भर करता है.
  • कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज (CSP) के तहत ग्राहकों से सैलरी निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगता है
  • CSP के तहत किसी भी बैंक के एटीएम से अनगिनत बार मुफ्त ट्रांजेक्शन की सुविधा उठा सकता है
  • CSP के अंतर्गत ग्राहकों को कॉम्पिलीमेंटरी पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (मृत्यु होने की स्थिति में) कवर 20 लाख रुपये तक और हवाई दुर्घटना से मृत्यु होने की स्थिति में 30 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है.
  • कर्मचारियों को ड्राफ्ट, मल्टीसिटी चेक, एसएमएस अलर्ट और ऑनलाइन NEFT/RTGS सेवा मुफ्त मिलती है.

यह भी पढ़ें: ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब 1 रुपये में भी खरीद सकते हैं सोना

मंथली सैलरी के आधार पर तय होता है SBI का कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज

  • प्लेटिनम पैकेज: 1 लाख रुपये से अधिक की सैलरी
  • डायमंड पैकेज: 50,000 रुपये से अधिक और 1 लाख रुपये तक
  • गोल्ड पैकेज: 20,000 रुपये से अधिक और 50,000 रुपये तक
  • चांदी पैकेज: 5000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच

यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट कैसे तय होती हैं, आपको जरूर जानना चाहिए

Source : News Nation Bureau

corporate salary package Services paramilitary forces Mobile Banking State Government police forces Corporate Salary Account sbi Net Banking benefits Eligibility CSP central government defence forces sbi.co.in Salary accounts
      
Advertisment