SBI, HDFC Bank और ICICI Bank कितना दे रहे हैं FD पर ब्याज, जानें यहां

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) बैंकों और गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला निवेश का एक अहम साधन है. FD के जरिए आप बचत खाता (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) बैंकों और गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला निवेश का एक अहम साधन है. FD के जरिए आप बचत खाता (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
SBI, HDFC Bank और  ICICI Bank कितना दे रहे हैं FD पर ब्याज, जानें यहां

Fixed Deposit Rates (FD)

Fixed Deposit Rates (FD): फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) बैंकों और गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला निवेश का एक अहम साधन है. FD के जरिए आप बचत खाता (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज कमाया जा सकता है. सामान्तया FD के तय नियमों के मुताबिक पैसा परिपक्वता (Maturity) से पहले निकाला नहीं जा सकता. हालांकि कुछ जुर्माने का भुगतान करके इसे निकाला जा सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर किया ये बड़ा फैसला, 42 करोड़ ग्राहकों पर होगा असर

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की खासियत - Feature of Fixed Deposit (FD)
निवेशक अतिरिक्त पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करके ब्याज के रूप में रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आयकर अधिनियम 1961 के मुताबिक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स का भुगतान करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Wipro चेयरमैन अजीम प्रेमजी आज होंगे रिटायर, बेटे रिशद प्रेमजी को बनाया उत्तराधिकारी

मौजूदा समय में अगर कोई निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में पैसा लगाना चाहते हैं तो उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन से बैंक कितना ब्याज (Interest) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दे रहे हैं. आइये जान लेते हैं कि कौन से बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के बाद कैफे कॉफी डे (CCD) का शेयर 20 फीसदी लुढ़का

कौन सा बैंक कितना दे रहा है ब्याज

BanksFD RatesTenure
SBI5.00% - 6.80%7 दिन से 10 वर्ष
Bajaj Finserv8.00% - 8.60%12 महीना से 60 महीना
HDFC Bank3.50% - 7.30%7 दिन से 10 वर्ष
ICICI Bank4.00% - 7.30%7 दिन से 10 वर्ष
Axis Bank3.50% - 7.30%7 दिन से 10 वर्ष
IDFC First Bank4.00% - 7.75%7 दिन से 10 वर्ष
PNB5.50% - 6.80%7 दिन से 10 वर्ष

sbi Fixed Deposit Bank of Baroda Axis Bank icici FD Interest Rate Bank FD Rate interest rate on fd highest fd rate highest interest rate on fd small finance bank fd rate
Advertisment