New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/30/fixeddeposit-94.jpg)
Fixed Deposit Rates (FD)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) बैंकों और गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला निवेश का एक अहम साधन है. FD के जरिए आप बचत खाता (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
Fixed Deposit Rates (FD)
Fixed Deposit Rates (FD): फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) बैंकों और गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला निवेश का एक अहम साधन है. FD के जरिए आप बचत खाता (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज कमाया जा सकता है. सामान्तया FD के तय नियमों के मुताबिक पैसा परिपक्वता (Maturity) से पहले निकाला नहीं जा सकता. हालांकि कुछ जुर्माने का भुगतान करके इसे निकाला जा सकता है.
यह भी पढ़ें: SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर किया ये बड़ा फैसला, 42 करोड़ ग्राहकों पर होगा असर
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की खासियत - Feature of Fixed Deposit (FD)
निवेशक अतिरिक्त पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करके ब्याज के रूप में रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आयकर अधिनियम 1961 के मुताबिक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स का भुगतान करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Wipro चेयरमैन अजीम प्रेमजी आज होंगे रिटायर, बेटे रिशद प्रेमजी को बनाया उत्तराधिकारी
मौजूदा समय में अगर कोई निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में पैसा लगाना चाहते हैं तो उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन से बैंक कितना ब्याज (Interest) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दे रहे हैं. आइये जान लेते हैं कि कौन से बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के बाद कैफे कॉफी डे (CCD) का शेयर 20 फीसदी लुढ़का
कौन सा बैंक कितना दे रहा है ब्याज
Banks | FD Rates | Tenure |
SBI | 5.00% - 6.80% | 7 दिन से 10 वर्ष |
Bajaj Finserv | 8.00% - 8.60% | 12 महीना से 60 महीना |
HDFC Bank | 3.50% - 7.30% | 7 दिन से 10 वर्ष |
ICICI Bank | 4.00% - 7.30% | 7 दिन से 10 वर्ष |
Axis Bank | 3.50% - 7.30% | 7 दिन से 10 वर्ष |
IDFC First Bank | 4.00% - 7.75% | 7 दिन से 10 वर्ष |
PNB | 5.50% - 6.80% | 7 दिन से 10 वर्ष |