अगर EMI पर है घर, ये है आपके लिए सबसे बड़ी राहत की खबर

रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है. ब्याज दरों में कटौती का फायदा आम लोगों को मिलने जा रहा है. अब उन्हें हर महीने कम EMI देनी पड़ेगी.

रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है. ब्याज दरों में कटौती का फायदा आम लोगों को मिलने जा रहा है. अब उन्हें हर महीने कम EMI देनी पड़ेगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
अगर EMI पर है घर, ये है आपके लिए सबसे बड़ी राहत की खबर

कम हो सकती है होम लोन की EMI

रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है. RBI ने रेपो रेट 6 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 5.75 फीसदी से घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया है. मार्जिनल स्टैंडिंग फेसिलिटी रेट (MSFR) 6.25 फीसदी और बैंक रेट 6.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है. Monetary Policy Committee (MPC) ने लगातार ने तीसरी बार रेपो रेट की दरों में कटौती की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बैंकिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर, पढ़ें रिजर्व बैंक का ये नया फैसला

ब्याज दरों में कटौती का फायदा आम लोगों को मिलेगा
ब्याज दरों में कटौती का फायदा आम लोगों को मिलने जा रहा है. अब उन्हें हर महीने कम EMI देनी पड़ेगी. रेपो रेट में कटौती का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनका होम लोन या ऑटो लोन चल रहा है. दरअसल रेपो रेट कटौती के बाद बैंकों पर होम या ऑटो लोन पर ब्‍याज दर कम करने का दबाव बनेगा. बता दें कि आरबीआई के नए नियमों के बाद बैंकों को रेपो रेट कटौती का फायदा आम लोगों को देना ही पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Modi Sarkar 2.0: रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाई, होमलोन की EMI होगी सस्ती

मान लीजिए आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का लोन लिया है. तो पुरानी दर 8.6 फीसदी के मुताबिक आपकी हर महीने की EMI 26,225 रुपये बनती थी, लेकिन ब्याज दरें घटने के बाद नई दर 8.35 फीसदी के हिसाब से अब EMI के रूप में 25,751 रुपये ही चुकाने होंगे. मतलब कि आपको हर महीने 404 रुपये का सीधा फायदा होने जा रहा है.

होम लोन   30 लाख रुपये 
टर्म    20 साल
ब्याज दर     8.60%
मौजूदा EMI  26,225 रुपये प्रति माह
रेपो रेट 0.25% घटने पर ब्‍याज दर  8.35%
दरें घटने के बाद EMI   25,751 रुपये प्रति माह
बचत    474 रुपये प्रति माह

HIGHLIGHTS

  • रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है
  • RBI ने रेपो रेट 6 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया है
  • रेपो रेट कटौती के बाद होम लोन की घट सकती है EMI

 

Source : News Nation Bureau

Business News RBI Monetary Policy shaktikanta Das RBI Governor Monetary Policy RBI Credit Policy home loan emi Monetary Policy Committee MPC Rbi Repo Rate Cut RBI Monetary Policy Review shadow banking system marginal cost 25 bps rate cut
      
Advertisment