New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/11/PPF-13.jpg)
PPF पर बगैर गारंटी के मिलता है लोन
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) टैक्स बचाने के लिए सबसे बेहतरीन और सुरक्षित विकल्प के तौर पर माना जाता है. निवेश की रकम पर टैक्स छूट, मैच्योरिटी पर टैक्स-फ्री रिटर्न इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है. निवेशक पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं.
Advertisment
वहीं पीपीएफ की एक सुविधा और भी है जिसके तहत बगैर गारंटी के बैंकों के मुकाबले कम ब्याज (Interest) पर लोन मिलता है. गौरतलब है कि PPF अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) है बेहद जरूरी, क्योंकि आपके साथ जुड़ी हैं कई जिंदगियां
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर कर्ज लेने के फायदे -Advantages of taking a loan on public provident fund (PPF)
- PPF पर कर्ज लेने के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती
- कर्ज चुकाने के लिए 36 महीने का समय मिलता है
- लोन पास होने वाले महीने के अगले माह से अवधि को माना जाता है
- कर्ज की ब्याज दर PPF पर मिलने वाले ब्याज से सिर्फ 2 फीसदी ज्यादा होती है
- बैंकों के पर्सनल लोन की ब्याज दर के मुकाबले PPF पर लेने वाले लोन की ब्याज दर काफी कम
- मौजूदा समय में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) ब्याज दर 8 फीसदी है
- एक बार ब्याज दर तय होने जाने के बाद पूरी अवधि में वही दर रहती है
यह भी पढ़ें: RBI ने जीरो बैलेंस अकाउंट होल्डर के लिए नियमों में दी बड़ी ढील, अब मिलेंगे चेक बुक समेत कई सुविधाएं
PPF पर लोन लेने के लिए जरूरी नियम
- लोन लेने के लिए PPF अकांउट का दो वित्त वर्ष पूरा होना जरूरी
- कर्ज की लिमिट पीपीएफ बैलेंस के 25 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती
- पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद नहीं ले सकते लोन
यह भी पढ़ें: बजट से पहले नरेंद्र मोदी सरकार आम आदमी को दे सकती है बड़ा तोहफा
- एक लोन पूरा होने के बाद दूसरा लोन भी ले सकते हैं
- 36 महीने में लोन नहीं चुकाने पर PPF पर मिल रहे ब्याज से 6 फीसदी ज्यादा ब्याज चुकाना होगा
- निर्धारित अवधि में कर्ज का मूलधन चुका दिया है, लेकिन ब्याज का कुछ हिस्सा शेष है. ऐसी स्थिति में PPF अकाउंट से पैसा काटा जाएगा
HIGHLIGHTS
- PPF पर बगैर गारंटी के बैंकों के मुकाबले कम ब्याज पर लोन दिया जाता है
- PPF पर कर्ज लेने के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती
- कर्ज की ब्याज दर PPF पर मिलने वाले ब्याज से सिर्फ 2 फीसदी ज्यादा
PPF Account Benefits
Investment And Return
personal finance
business news in hindi
Without Gurantee Loan
ppf account
ppf interest rate
ppf
Investment Tips
investment scheme
public provident fund