Advertisment

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM): हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन पाने की सरकारी गारंटी

भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करने वालों लोगों के लिए PM श्रम योगी मानधन पेंशन योजना शुरू की है. इस योजना में 60 वर्ष के बाद आपको हर महीने पेंशन की सुविधा मिलने लग जाती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM): हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन पाने की सरकारी गारंटी

PM-SYM से हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन( Photo Credit : News State)

Advertisment

भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PM-SYM) के जरिए आप हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन पा सकते हैं. दरअसल, भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करने वालों लोगों के लिए यह पेंशन योजना (PM-SYM in Hindi) शुरू की है. इस योजना में कौन व्यक्ति हिस्सा ले सकता है. पेंशन पाने के लिए कितने निवेश (Investment) की जरूरत होगी. इसके अलावा पेंशन (Pension) कब शुरू होने जैसे सवालों के जवाब देने की कोशिश इस रिपोर्ट में की गई है. आइये इसकी पूरी डिटेल जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री बीमा योजना (PMJJBY-PMSBY): 31 मई तक नहीं किया ये काम तो होगा 4 लाख रुपये का नुकसान

क्या है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन (PM-SYM) योजना
सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह पेंशन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत निवेशक को हर महीने कुछ राशि निवेश (Invest) करनी होगी. सरकार इस योजना के जरिए 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर निवेशक को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन की गारंटी देती है. इस योजना के जरिए निवेशक को जीवन भर पेंशन जीवन भर मिलेगा. बता दें कि इस योजना में आप जितना योगदान करते हैं, सरकार भी आपके अकाउंट में उतना ही योगदान करती है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में कैसे उठाएं होम लोन सब्सिडी का फायदा, पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन की खास बातें - Features of PM-SYM

  • 60 वर्ष की आयु तक योगदान करना होगा, सरकार भी उतना ही योगदान करेगी
  • 60 वर्ष पूरा होने पर 3 हजार रुपये की पेंशन आजीवन मिलनी शुरू हो जाएगी
  • आपकी मृत्यु के बाद पत्नी को आजीवन आधी पेंशन डेढ़ हजार रुपये मिलेगी
  • पत्नी की मृत्यु के बाद परिवार को कोई पेंशन या एक-मुश्त राशि की सुविधा नहीं

यह भी पढ़ें: सिर्फ 2 लाख में ले सकते हैं अमूल (Amul) की फ्रेंचाइजी, लाखों में होगी कमाई

कैसे उठाएं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ - PradhanMantri Shram Yogi Maandhan Yojana: Eligilbility

  • खाता खोलते समय आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • इसके अलावा मंथली इनकम 15 हजार रुपये से कम होनी चाहिए
  • सबसे बड़ी शर्त आप इनकम टैक्स पेयर्स या कर दाता नहीं होना चाहिए
  • पात्र व्यक्ति EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए
  • सब्सक्राइबर के पास मोबाइल फोन, आधार संख्या (Aadhaar Card) होना अनिवार्य है
  • योजना के लिए बचत खाता (Savings Bank Account) भी अनिवार्य है

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण करेंगी बिजनेस, इस कंपनी में किया निवेश, पढ़ें पूरी खबर

मानधन योजना में कितने निवेश की जरूरत - How much invest in Maandhan scheme

  • आप 18 वर्ष के हैं, तो 60 वर्ष की आयु से 3 हजार रुपये पेंशन के लिए हर महीने 55 रुपये निवेश जरूरी
  • आप 29 वर्ष के हैं, तो 60 वर्ष की आयु से 3 हजार रुपये पेंशन के लिए हर माह 100 रुपये का निवेश
  • आप 40 वर्ष के हैं, तो 60 वर्ष की आयु से 3 हजार रुपये पेंशन के लिए हर महीने 200 रुपये का निवेश करना होगा

यह भी पढ़ें: Investment Funda: बच्चों को देना चाहते हैं अच्छा एजुकेशन, ये है आसान प्लानिंग

सब्सक्राइबर का अंशदान उसके बचत बैंक खाता या जनधन अकाउंट से ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से किया जाएगा. पीएम-एसवाईएम योजना में शामिल होने की आयु से 60 वर्ष की आयु तक अभिदाता को निर्धारित अंशदान राशि देनी होगी. 

HIGHLIGHTS

  • PM-SYM में 60 वर्ष की आयु से हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी
  • खाता खोलते समय सब्सक्राइबर की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • इसके अलावा सब्सक्राइबर की मंथली इनकम 15 हजार रुपये से कम होनी चाहिए
Maan Dhan pension scheme business news in hindi PM-SYM Pradhan Mantri Shram Yogi Maan Dhan Yojana Maan Dhan Yojana Pradhan Mantri Shram Yogi Maan dhan Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pradhan Mantri Shram Yogi Yojana
Advertisment
Advertisment
Advertisment