logo-image

Post Office Time Deposit Account (TD) : बैंक FD से ज्‍यादा ब्‍याज के साथ पाएं दोहरा फायदा

पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में भी FD कराने का विकल्‍प होता है. इसे पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (TD) कहते हैं.

Updated on: 28 Mar 2019, 06:26 PM

नई दिल्‍ली:

पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में भी FD कराने का विकल्‍प होता है. इसे पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (TD) कहते हैं. यहां पर बैंक (Bank) से ज्‍यादा मिल रहा है. इस वक्‍त जहां भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) अधिकतम 6.8 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है, वहीं पोस्‍ट ऑफिस में अधिकतम ब्‍याज 7.8 फीसदी तक है. इसके अलावा अगर 5 साल के लिए एफडी कराई जाए तो उसका फायदा इनकम टैक्‍स (Income Tax) छूट के लिए भी उठाया जा सकता है. इस एफडी पर धार 80C के तहत इनकम टैक्‍स की छूट ली जा सकती है.

पोस्ट आॅफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (5-Year Post Office Recurring Deposit Account) (RD)

  • 1 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 0.3 फीसदी ज्यादा होकर 6.9 फीसदी.
  • 2 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 0.3 फीसदी ज्यादा होकर 7.0 फीसदी.
  • 3 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 0.3 फीसदी ज्यादा होकर 7.2 फीसदी.
  • 5 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर अब ब्याज 0.4 फीसदी ज्यादा होकर 7.8 फीसदी.

 कितने पैसों की करा सकते हैं FD

  • पोस्‍ट ऑफिस में न्‍यूनतम 200 रुपए की FD की जा सकती है. लेकिन अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

और भी : Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं दोगुना और चार गुना, जानें तरीका

जानें नियम 

पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में सिंगल और संयुक्‍त नाम से FD कराई जा सकती है. इस एफडी में नॉमिनेशन की भी सुविधा मिलती है. इस एफडी अकाउंट को एक पोस्‍ट ऑफिस से दूसरे पोस्‍ट ऑफिस में ट्रांसफर कराया जा सकता है.

और पढ़े : Post Office RD : ये स्‍कीम बना देती है 1000 रुपए महीने की जमा को 1 लाख रुपए

एक से ज्‍यादा FD भी कराई जा सकती हैं

पोस्‍ट आफिस में एक से ज्‍यादा एफडी भी कराई जा सकती है. पोस्‍ट आफिस में सीबीएस (CBS) वाली शाखाओं में एफडी पूरी होने के बाद लोग पैसा नहीं निकालते हैं, तो उस वह अपने आप ही रिन्‍यू हो जाती है. यह उतने समय के लिए ही रिन्‍यू होती है, जितने समय के लिए पहली बार खोली गई थी.