logo-image

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme): 14 लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं फायदा, स्कीम के बारे में जानें सबकुछ

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme): प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना (PM Street Vendor's AtmaNirbhar Nidhi) के अंतर्गत कुल 27,33,497 आवेदनों में से 14.34 लाख आवेदनों को अबतक मंजूरी दी गयी है.

Updated on: 19 Nov 2020, 11:38 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme): आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने कहा है कि ठेले, खोमचे वालों के लिए 10,000 रुपये तक के कर्ज वाली विशेष लघु ऋण योजना के तहत 27.33 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं. आधिकारिक बयान के अनुसार ठेले, खोमचे वालों के लिये शुरू की गयी गयी प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना (PM Street Vendor's AtmaNirbhar Nidhi) के अंतर्गत कुल 27,33,497 आवेदनों में से 14.34 लाख आवेदनों को अबतक मंजूरी दी गयी है. 

यह भी पढ़ें: यूको बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने फीसद सस्ता कर दिया होम लोन

7.88 लाख कर्ज अबतक बांटे गए
आवेदनों में से 7.88 लाख कर्ज अबतक वितरित किये गये हैं, जो ठेले, खोमचे वाले, पटरी पर दुकान लगाने वाले (वेंडर) कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) और उसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अपना कामकाज छोड़कर घरों को लौट गये थे, वे लौटने पर इस योजना के तहत कर्ज लेने के लिये पात्र हैं. इस योजना के तहत ऋण लेने को सुगम बनाया गया है. किसी भी सामान्‍य सेवा केन्‍द्र या नगर पालिका कार्यालय से आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किये जा सकते हैं। या फिर बैंक से यह फार्म लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: लक्ष्मी विलास बैंक के प्रशासक ने जमाकर्ताओं को दिलाया भरोसा, कहा-आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित

आवास एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पीएम स्व निधि योजना आगे बढ़ रही है. इसके तहत 27 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त किये गये...14 लाख से अधिक आवेदनों को अबतक मंजूरी दी गयी है. इसमें से करीब 8 लाख कर्ज अबतक वितरित किये गये हैं.