logo-image

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस के इलाज के लिए कुछ फंड निकाल सकेंगे NPS खाताधारक

Coronavirus (Covid-19): पीएफआरडीए के इस फैसले से एनपीएस (National Pension System) खाताधारकों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

Updated on: 21 Apr 2020, 02:19 PM

नई दिल्ली:

Coronavirus (Covid-19): पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority-PFRDA) ने नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) के अंतर्गत आने वाले एनपीएस खाताधारकों (NPS Subscribers) को कोविड-19 (Corona Virus) के उपचार से संबंधित खर्चों के लिए आंशिक निकासी की इजाजत दे दी है. पीएफआरडीए के इस फैसले से एनपीएस (National Pension System) खाताधारकों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: 'भारत के पास भविष्य के लिए रणनीति बनाने का समय'

कोरोना वायरस को गंभीर बीमारी घोषित करने का निर्णय
जानकारी के मुताबिक पीएफआरडीए ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत सभी अंशधारकों और खाताधारकों को संबोधित एक परिपत्र में कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के निर्णय के मद्देनजर, जिसके तहत कोविड-19 को महामारी (Coronavirus Epidemic) घोषित किया गया है, कोविड-19 को गंभीर बीमारी घोषित करने का निर्णय किया गया है, जो प्राणघातक है. पीएफआरडीए ने परिपत्र में कहा है कि खाताधारकों को बीमारी के इलाज के लिए आंशिक निकासी की इजाजत दी जाएगी. यह इजाजत जरूरत पड़ने पर खाताधारकों, उनके जीवनसाथी, बच्चों, आश्रित माता-पिता के इलाज के लिए दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Covid-19: कोरोना से इलाज के लिए सिर्फ 156 रुपये में इंश्योरेंस, पॉजिटिव आते ही मिल जाएगा पैसा

मौजूदा समय में ये गंभीर बीमारियां हैं शामिल

  • Cancer
  • Kidney Failure
  • Primary Pulmonary Arterial Hypertension
  • Multiple Sclerosis
  • Major Organ Transplant
  • Coronary Artery Bypass Graft
  • Aorta Graft Surgery
  • Heart Valve Surgery
  • Stroke
  • Myocardial Infarction
  • Coma
  • Total Blindness
  • Paralysis
  • Accident of serious

यह भी पढ़ें: Covid-19: चीन से निकलकर भारत को अपना ठिकाना बना सकती हैं 1 हजार कंपनियां

आंशिक निकासी की सुविधा अटल पेंशन योजना के खाताधारकों के लिए नहीं होगी
पीएफआरडीए ने स्पष्ट किया है कि आंशिक निकासी की सुविधा अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna-APY) के खाताधारकों के लिए नहीं होगी. पीएफआरडीए ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि वर्तमान में एपीवाई के खाताधारकों के लिए आंशिक निकासी का कोई प्रावधान नहीं है. एनपीएस और एपीवाई पीएफआरडीए की दो प्रमुख पेंशन योजनाएं हैं. एनपीएस और एपीवाई के तहत कुल खाताधारकों की संख्या 31 मार्च तक 3.46 करोड़ थी. पीएफआरडीए के आंकड़ों के अनुसार इसमें से अटल पेंशन योजना के खाताधारकों की संख्या 2.11 करोड़ थी.