Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price: शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 72.63 रुपये, 78.23 रुपये, 74.68 रुपये और 75.40 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

Petrol Diesel Price: शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 72.63 रुपये, 78.23 रुपये, 74.68 रुपये और 75.40 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

फाइल फोटो

Petrol Diesel Price: शुक्रवार को देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 20-23 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 72.63 रुपये, 78.23 रुपये, 74.68 रुपये और 75.40 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में सस्ते घर के लिए सिर्फ कुछ घंटे ही बाकी, जल्दी करें कहीं चूक ना जाएं आप

चेन्नई में 10 पैसे सस्ता हुआ डीजल
शुक्रवार को ग्राहकों को दिल्ली में डीजल 9-10 पैसे सस्ता मिल रहा है. चेन्नई में डीजल के भाव में 10 पैसे, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 9 पैसे की गिरावट देखी गई. चारों बड़े शहरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 66.47 रुपये प्रति लीटर, 69.65 रुपये, 68.23 रुपये और 70.26 रुपये प्रति लीटर खर्च करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक शब्द की कीमत 90 हजार करोड़ रुपये, पढ़ें पूरी खबर

ब्रेंट क्रूड 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब
शुक्रवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 62.30 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल मई वायदा 7 रुपये की नरमी के साथ 4,327 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: EPFO: 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलने वाले ब्याज पर संकट के बादल

अमेरिकी ऊर्जा विभाग (EIA) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में 39.63 लाख बैरल की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि उसके पिछले हफ्ते में अमेरिका में क्रूड स्टॉक 99.34 लाख बैरल बढ़ा था.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 20-23 पैसे सस्ता हुआ
  • ग्राहकों को दिल्ली में पेट्रोल 72.63 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है
  • विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब

Source : News Nation Bureau

petrol-price Petrol Price Today Petrol-Diesel Price Today Petrol Price Petrol Diesel petrol diesel rate Petrol Price in Delhi Petrol Diesel Price In Delhi Today petrol price in hindi
      
Advertisment