/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/31/biharpetrol-45-5-56.jpg)
लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)
Petrol Diesel Price 31st May 2019: केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथग्रहण के साथ ही पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में नरमी देखी जा रही है. बीते 2 दिन में
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाएं हैं. विदेशी बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. ऐसे में फिलहाल आम आदमी को महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत मिलती दिख रही है. गौरतलब है कि पूरे देश में प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के बदले हुए रेट लागू किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: अगर आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar) और बैंक अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए ही है
पेट्रोल 7 पैसे और डीजल 12-13 पैसे हुआ सस्ता
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे की गिरावट देखी गई. OMC ने दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के रेट 12 पैसे घटा दिए हैं. मुंबई में डीजल के रेट में सबसे ज्यादा 13 पैसे की कमी की है.
यह भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलना अनिवार्य बनाया जाए, एक्सपर्ट कमेटी ने दिए सुझाव
किस शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का दाम
दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 71.73 रुपये, 77.34 रुपये, 73.79 रुपये और 74.46 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है. वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 66.51 रुपये, 69.69 रुपये, 68.27 रुपये और 70.31 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.
3 महीने के निचले स्तर पर कच्चा तेल
शुक्रवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड और WTI में नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. ब्रेंट क्रूड में 66 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड में 56 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार हो रहा है. विदेशी बाजार में कच्चा तेल 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल जून वायदा 136 रुपये लुढ़ककर 3,980 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY): HDFC ने सब्सिडी के रूप में 2,300 करोड़ रुपये बांटे
प्रतिदिन चेंज होते हैं भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट (Petrol Rate) और डीजल रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
HIGHLIGHTS
- ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन घटाए पेट्रोल-डीजल के रेट
- पेट्रोल (Petrol Rate) का दाम 7 पैसे और डीजल 12-13 पैसे हुआ सस्ता
- विदेशी बाजार में 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है कच्चा तेल