10.40 फीसदी ब्‍याज पाने का मौका, खुल चुका है बांड

देश की जानी मानी NBFC कंपनी JM Financial ने अपना NCD जारी किया है. यह शुरुआत में 250 करोड़ रुपए का है, लेकिन कंपनी 1000 करोड़ रुपए का ज्‍यादा अभिदान रख सकती है.

देश की जानी मानी NBFC कंपनी JM Financial ने अपना NCD जारी किया है. यह शुरुआत में 250 करोड़ रुपए का है, लेकिन कंपनी 1000 करोड़ रुपए का ज्‍यादा अभिदान रख सकती है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
10.40 फीसदी ब्‍याज पाने का मौका, खुल चुका है बांड

JM Financial NCD (फाइल फोटो)

देश की जानी मानी NBFC कंपनी JM Financial ने अपना NCD जारी किया है. यह शुरुआत में 250 करोड़ रुपए का है, लेकिन कंपनी 1000 करोड़ रुपए का ज्‍यादा अभिदान रख सकती है. इस प्रकार कंपनी 1250 करोड़ रुपए तक रख सकती है. इस NCD में आवेदन के बाद अगर लोगों को एलाटमेंट मिलता है तो उन्‍हें 10 फीसदी से ज्‍यादा का ब्‍याज मिलेगा. 5 और 10 साल के लिए आवेदन करने वालों को 0.15 फीसदी अतिरिक्‍त ब्‍याज मिलेगा. इस प्रकार इस NCD में आवेदन करने वालों को अधिकतम 10.40 फीसदी तक ब्‍याज मिल सकता है.

Advertisment

अन्‍य जगहों पर कितना है ब्‍याज
SBI में 5 साल से ज्‍यादा की अविध के लिए FD करने पर 6.85 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है वहीं पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल की Post Office Time Deposit Account (TD) में इस वक्‍त 7.8 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है.

जेएम के NCD में कैसे मिलेगा ब्‍याज
NCD में आवेदन के बाद एलाटमेंट पर ब्‍याज को मंथली और वार्षिक लेने का विकल्‍प है. इसके अलावा इन NCD में 42 माह, 60 माह और 120 माह के लिए आवेदन किया जा सकता है. 60 माह और 120 माह के NCD पर ब्‍याज 10.40 फीसदी ब्‍याज मिलेगा, जो सबसे ज्‍यादा है.

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने का तरीका, बस एक बार करना होगा निवेश

कैसे बढ़ेगा पैसा
-अगर कोई अपने पैसे को SBI की FD में लगाता है तो उसे अभी 6.85 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. इसमें 1 लाख रुपए की FD में लगाए पैसे की वैल्‍यू 5 साल के बाद 138,949 रुपए की होगी.
-अगर कोई अपने पैसे को Post Office की TD में लगाता है तो उसे अभी 7.8 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. इसमें 1 लाख रुपए की TD में लगाए पैसे वैल्‍यू 5 साल के बाद 145,577 रुपए की होगी.
-वहीं अगर कोई अपने पैसे को JM Finacial की NCD में लगाता है तो उसे 10.40 फीसदी तक का ब्‍याज मिलेगा. इसमें 1 लाख रुपए लगाने पर 5 साल के बाद 164,001 रुपए मिलेगा.

JM की NCD की खासियतें

कब खुलेगा इश्‍यू : यह इश्‍यू खुल चुका है और इसमें 20 दिसंबर 2018 तक आवेदन किया जा सकता है, लेकिन अगर कंपनी को पहले ही पैसा मिल गया तो इस इश्‍यु को पहले भी बंद किया जा सकता है.

और पढ़ें : Children's Day : ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

क्‍या होगा ब्‍याज : इस NCD में 9.67 फीसदी से लेकर 10.25 फीसदी तक का ब्‍याज मिलेगा. कुछ विशेष निवेश पर 0.15 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. इस प्रकार 10.40 फीसदी तक ब्‍याज लिया जा सकता है.

कितना पैसा जुटा रही कंपनी : कंपनी इस NCD के माध्‍यम से 250 करोड़ रुपए जुटा रही है. कंपनी ने 1000 करोड़ रुपए तक का अभिदान रखने की अनुमति भी ले रखी है.

न्‍यूनतम आवेदन राशि : इस NCD में न्‍यूनतम 10 हजार रुपए से निवेश किया जा सकता है.

क्रेडिट रेटिंग : इस NCD की रेटिंग ICRA की तरफ AA/Stable दी गई हैं, वहीं India Ratings ने भी इसे AA/Stable रेटिंग दी है.

Source : News Nation Bureau

sbi post office FD NBFC JM Financial NCD additional interest post office TD JM NCD
Advertisment