logo-image

नवरात्रि के मौके पर आम आदमी को मिली बड़ी खुशखबरी, होम और ऑटो लोन हुआ सस्ता

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कहना है कि रेपो (Repo) से संबद्ध ब्याज दर (RLLR-Repo Linked Lending Rate) को 6.90 फीसीद से घटाकर 6.80 फीसदी कर दिया गया है.

Updated on: 12 Oct 2021, 11:48 AM

highlights

  •  रेपो से संबद्ध ब्याज दर को घटाकर 6.80 फीसदी किया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने MCLR में 0.10 फीसदी की कटौती की 

नई दिल्ली:

नवरात्रि (Navratri 2021) के मौके पर आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) ने होम लोन (Home Loan), ऑटो लोन (Auto Loan) और दूसरे लोन के ऊपर लगने वाली ब्याज दर को घटा दिया है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इस कदम के बाद से होम, ऑटो और दूसरे लोन सस्ते हो जाएंगे. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कहना है कि रेपो (Repo) से संबद्ध ब्याज दर (RLLR-Repo Linked Lending Rate) को 6.90 फीसदी से घटाकर 6.80 फीसदी कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला की कंपनी को उड्डयन मंत्रालय से मिली NOC, अगले साल से उड़ानें हो सकती है शुरू

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई ब्याज दरें 11 अक्टूबर 2021 से प्रभावी हो चुकी हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कहना है कि कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) भी 0.10 फीसदी की कटौती की गई है. MCLR में कटौती के बाद एक दिन के लिए एमसीएलआर आधारित ब्याज दर 6.70 फीसदी, 1 महीने के लिए 6.80 फीसदी, 3 महीने के लिए 7.10 फीसदी और 6 महीने के लिए 7.15 फीसदी हो गई है. 1 साल के लिए MCLR 0.05 फीसदी कम करके 7.25 फीसदी कर दिया है.

बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने त्यौहारों के दौरान होम, कार और सोने पर लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क से छूट देने का ऐलान किया था. रेपो रेट पर आधारित ब्याज दर कम होने की वजह से होम लोन के ऊपर ब्याज कम होकर 6.8 फीसदी, कार लोन के लिए ब्याज दर 7.05 फीसदी और गोल्ड लोन पर ब्याज दर 7.0 फीसदी हो गया है.