ओला (Ola) ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे 5 गुना ज्यादा रिवॉर्ड और कैश बैक, जानें और क्या है खास

ओला (Ola) ने SBI कार्ड के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड का नाम है Ola Money SBI Credit Card रखा गया है. 2020 तक 1 करोड़ कार्ड जारी करने का लक्ष्य है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
ओला (Ola) ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे 5 गुना ज्यादा रिवॉर्ड और कैश बैक, जानें और क्या है खास

Ola Money SBI Credit Card (फाइल फोटो)

ओला (Ola) ने SBI कार्ड के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड का नाम है Ola Money SBI Credit Card रखा गया है. इस कार्ड का इस्तेमाल देशभर में वीजा कार्ड (Visa Card) स्वीकार करने वाले सभी मर्चेंट आउटलेट में किया जा सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM): हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन पाने की सरकारी गारंटी

कैशबैक है सबसे बड़ी खासियत
ओला क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत इससे मिलने वाला कैशबैक है. बता दें कि ओला ऐप के जरिए कैब सेवा उपलब्ध कराती है. हालांकि ओला अभी सिर्फ चुनिंदा ग्राहकों को यह क्रेडिट कार्ड ऑफर करेगी. कुछ महीनों के बाद अन्य लोगों को भी कार्ड जारी किए जाएंगे. कंपनी ने 2020 तक एक करोड़ कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा है. ओला कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक https://om.olacabs.com/credit-app/cc-express-interest है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में कैसे उठाएं होम लोन सब्सिडी का फायदा, पढ़ें पूरी खबर

ग्राहकों को मिलेंगे कैशबैक, रिवार्ड प्वाइंट्स
ओला (Ola) और एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने कहा है कि ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया आसान रहेगी. इस क्रेडिट कार्ड की एक और खासियत इसको बनवाने के लिए ज्वाइनिंग फीस (Joining Fees) नहीं देना है. इस क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर 5 गुना ज्यादा रिवार्ड और कैशबैक मिलेंगे. हालांकि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ओला ऐप होना चाहिए. इस ऐप में ओला मनी नाम का एक इन-बिल्ट सेक्शन है. यहीं पर ग्राहकों को कैशबैक और रिवार्ड दिखाई देंगे. ओला के मुताबिक ग्राहक अगर चाहें तो ओला मनी की जगह बैंक खाते में भी कैशबैक पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री बीमा योजना (PMJJBY-PMSBY): 31 मई तक नहीं किया ये काम तो होगा 4 लाख रुपये का नुकसान

Ola Money SBI Credit Card में ऑफर

  • शॉपिंग पर ओला मनी वॉलेट में 3 दिन 1 फीसदी कैशबैक वापस आएगा
  • क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर सभी ओला राइड्स में 7 फीसदी कैशबैक
  • ओला राइड्स में महीने में 500 रुपये से ज्यादा कैशबैक नहीं मिलेगा

यह भी पढ़ें: UBS Securities का दावा, बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो NIFTY में आएगी भारी गिरावट

  • क्लियर ट्रिप के जरिए होटल बुकिंग पर 20 फीसदी कैशबैक मिलेगा
  • इस क्रेडिट कार्ड से फ्लाइट की बुकिंग करने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा
  • डाइनआउट के जरिए रेस्टोरेंट के बिल पर 20 फीसदी कैशबैक मिलेगा

ओला के मुताबिक ग्राहक अगर चाहें तो ओला मनी की जगह बैंक खाते में भी कैशबैक पा सकते हैं. गौरतलब है कि ओला क्रेडिट कार्ड ने 2020 तक 1 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य है.

HIGHLIGHTS

  • ओला (Ola) ने SBI कार्ड के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया
  • नए क्रेडिट कार्ड का नाम Ola Money SBI Credit Card
  • क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर 5 गुना ज्यादा रिवार्ड और कैशबैक मिलेंगे

visa Card SBICard Ola Credit Card Offer business news in hindi ola credit card sbi digital economy ola credit card apply online Credit card Ola Money SBI Card payment solutions
      
Advertisment