Rich People 2024: भारत में बढ़ी अमीरों की संख्या, साल 2028 में 20 हजार होने का अनुमान

भारत में अमीरों की संख्या में तेजी का दौर जारी है. अब इस मामले पर एक रिपोर्ट सामने आई है. इसमें कहा गया है कि साल 2023 के दौरान देश में अमीरों की संख्या में इजाफा हुआ है.

author-image
Vikash Gupta
New Update
भारत में अमीरों की संख्या

भारत में अमीरों की संख्या( Photo Credit : News Nation)

Rich People 2024: भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाला देश है. ये 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी से बढ़ रहा है. भारत दुनिया की पांचवी सबसे अभी अर्थव्यवस्था है. वहीं, दुनिया की तमाम एजेंसियों का कहना है कि भारत साल 2030 तक 10 ट्रिलियन इकॉनमी वाला देश होगा. इन सबका लाभ लोगों को भी हो रहा है. भारत के तेजी से विकास करने की वजह से यहां के लोगों की संपत्ति भी तेजी से बढ़ रही है. अब इस मामले पर एक रिपोर्ट सामने आई है. इसमें कहा गया है कि भारत में 6 प्रतिशत अमीरों की संख्या बढ़ी है. 

Advertisment

भारत में अमीरों की संख्या में तेजी का दौर जारी है. अब इस मामले पर एक रिपोर्ट सामने आई है. इसमें कहा गया है कि साल 2023 के दौरान देश में अमीरों की संख्या में इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि ये रिपोर्ट नाइट फ्रैंक इंडिया की ओर से जारी किया गया है. इसमें रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की इकॉनमी रफ्तार के साथ बढ़ रही है. इसकी वजह से लाभ सीधा अमीरों की संख्या में हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो साल 2023 में पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. इसकी वजह से यानी 13263 शख्स अमीर बन गए. 

साल 2028 तक 20,000 अमीर

वहीं, अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के अनुमान की माने तो साल 2028 तक देश में अमीरों की संख्या 20,000 हो सकती है. आपको बता दें कि इस केटेगरी में ऐसे शख्स को रखा गया है जिसका नेटवर्थ तीन करोड़ डॉलर या उससे ज्यादा है. वहीं, इसके लिए भारत की अर्थव्यवस्था को माना जा रहा है. रियल एस्टेट एडवाइजर कंपनी नाइट फ्रैंक ने बुधवार 28 फरवरी को अपनी रिपोर्ट को द वेल्थ 2024 नाम दिया है. जिसे एक प्रेस  कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2023 में अमीर की संख्या में 6.1 फिसदी का इजाफा हुआ है यानी 13263 हो गई है. वहीं, ये पिछले साल ये संख्या 12495 थी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2028 तक 19,908 होने का अनुमान है.

साल 2023 में 4.2 फिसदी का इजाफा

नाइट फ्रैंक इंडिया के हेड शिशिर बैजल का कहना है कि भारत में वेल्थ क्रिएशन का दौर चल रहा है. भारत दुनिया में सबसे तेजी से इकॉनमिक ग्रोथ कर रहा है. इतना ही नहीं अगले 5 साल में ये 50 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी. वहीं इसमें कहा गया है कि इस साल 90 प्रतिशत अमीरों की संपत्ति बढ़ने का अनुमान है. वहीं अगले 5 साल में दुनिया भर में अमीर को संख्या 28.1 फिसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,02,891 हो जाएगी. बात साल 2023 की करें तो 4.2 फिसदी का इजाफा हुआ है जिसकी वजह से ये नबंर 6,26,619 हो गया है. 

Source : News Nation Bureau

Knight Frank UHNWIs भारत में अत्यधिक अमीर व्यक्तियों की संख्या Knight Frank Report
      
Advertisment