PPF, NSC में निवेश करने वालों को झटका, होने जा रहा है ये बड़ा फैसला

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) जैसी छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
PPF, NSC में निवेश करने वालों को झटका, होने जा रहा है ये बड़ा फैसला

छोटी बचत योजनाओं पर घट सकती हैं ब्याज दरें

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) जैसी छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार सितंबर अंत तक ब्याज घटाने का फैसला ले सकती है. बता दें कि छोटी बचत योजनाओं में निवेशकों को ज्यादा ब्याज मिल रहा है. यही वजह है कि बैंकों को भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा ब्याज ऑफर करना पड़ रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate: आमआदमी को मिली बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल लगातार तीसरे दिन हुआ सस्ता

RBI का नए फ्लोटिंग रेट वाले लोन को रेपो रेट से जोड़ने का निर्देश
रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank-RBI) ने सभी बैंकों को होम लोन (Home Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) और एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) को सभी नए फ्लोटिंग रेट वाले लोन को रेपो दर सहित बाहरी मानकों से जोड़ने का निर्देश दिया है. इससे नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का लाभ कर्ज लेने वाले उपभोक्ताओं तक जल्दी मिलने की उम्मीद है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के मुताबिक ऐसा देखने को मिला है कि मौजूदा कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (MCLR) व्यवस्था में नीतिगत दरों में बदलाव को बैंकों की ऋण दरों तक पहुंचाना कई कारणों से संतोषजनक नहीं है.

यह भी पढ़ें: मंदी की मार झेल रहे ऑटो इंडस्‍ट्री को मिल सकती है बड़ी राहत, कम हो सकती है GST

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) पीके गुप्ता ने कहा है कि ब्याज दरों में कमी के बीच डिपॉजिट रेट को रेपो रेट से जोड़ना उचित नहीं होगा. उनका कहना है कि फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के कस्टमर छोटी बचत स्कीम की ओर रुख कर सकते हैं. उनका कहना है कि बैंक जल्द ही इस मामले को केंद्र सरकार के सामने उठाएंगे.

Small Saving Schemes ppf Interest Rates New Delhi NSC
      
Advertisment