/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/16/ashneer-grover-and-his-wife-99.jpg)
Ashneer Grover and his wife ( Photo Credit : Twitter/Ashneer Grover )
Madhuri Jain Grover Income Tax : मशहूर इन्वेस्टर अशनीर ग्रोवर ने दावा किया है कि उनकी पत्नी देश की खास महिला टैक्सपेयर्स में से हैं, जो सबसे ज्यादा टैक्स चुकाती हैं. उनकी पत्नी का नाम माधुरी जैन ग्रोवर है और वो भी एक इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट होने के साथ मैनेजमेंट एक्सपर्ट हैं. ग्रोवर पति-पत्नी भारत पे के फाउंडर थे और साथ काम करते थे, जिससे पति-पत्नी का विवाद चल रहा है. ये विवाद कंपनी के पैसों को निजी कामों में खर्च करने के आरोपों को लेकर है. इस मामले में भारत-पे और अशनीर ग्रोवर के बीच ऑउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की चर्चा थी, लेकिन भारत पे ने इसे खारिज कर दिया है.
ट्विटर पर अशनीर ने किया दावा
अशनीर ग्रोवर ने अपनी पत्नी की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि वो देश की टॉप महिला टैक्सपेयर्स में से एक हैं. उन्होंने लिखा, 'माधुरी जैन ग्रोवर देश की सबसे ज्यादा टैक्स देनी वाली महिलाओं में से एक हैं. उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में 2.84 रुपये करोड़ का अग्रिम कर चुकाया है. अपने स्टार्टअप निवेशों के जरिए वह कमाल कर रही हैं. जहां साल में सामान्य रुप से टैक्स कलेक्शन गिर रहे हैं, वहां उनकी ईमानदारी को सलाम.'
Madhuri Jain Grover @madsj30 is one of the highest female tax payers in the country. She’s paid ₹2.84 crores of advance tax this financial year. She is killing it with her start up investments - in a year where the space in general is falling apart. Kudos to all honest tax payer pic.twitter.com/cRkeRRfgqx
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) March 15, 2023
ये भी पढ़ें : Army Helicopter Crash: अरुणाचल में क्रैश हुआ चीता हेलिकॉप्टर, दोनों पायलट शहीद
अशनीर ने किया है जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
बता दें कि हाल के समय में अशनीर ग्रोवर अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी नई तस्वीर साझा की थी, जिसमें वो काफी फिट नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मुझे विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मीडिया वालों को चाहिए कि वो मेरी पुरानी तस्वीरों को इस्तेमाल न करें, बल्कि इस नई तस्वीर को इस्तेमाल करें. जिसमें मैं काफी फिट नजर आ रहा हूं. मुझे खुद को मोटा देखने से दुख पहुंच रहा है.
HIGHLIGHTS
- अशनीर ग्रोवर ने ट्विटर पर किया बड़ा दावा
- सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली महिलाओं में से एक हैं माधुरी
- भारत-पे और अशनीर परिवार के बीच चल रहा विवाद