जानें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और प्रेशर कुकर का कनेक्‍शन, एक साल में बैंक FD से ज्‍यादा हुई कमाई

देश में प्रेशर कुकर बनाने वाली लिस्‍टेड कंपनी TTK Prestige में अगर किसी ने निवेश किया होगा तो उसे 20 से लेकर 60 फीसदी तक का रिटर्न मिला है।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
जानें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और प्रेशर कुकर का कनेक्‍शन, एक साल में बैंक FD से ज्‍यादा हुई कमाई

प्रतीकात्‍मक फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पीएम उज्जवला योजना के तहत देश भर में गरीबों को फ्री में गैस का कनेक्‍शन दिया गया है। अभी तक करीब 4 करोड़ गैस के कनेक्‍शन बांटे जा चुके हैं, और आगे भी काम चल रहा है। जैसे जैसे इस योजना के तहत गैस के कनेक्‍शन बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे प्रेशर कुकर की मांग बढ़ रही है। यह सभी को पता है कि गैस पर कुकर में खाना बनाने से गैस की बचत होती है। देश में प्रेशर कुकर बनाने वाली लिस्‍टेड कंपनी TTK Prestige में अगर किसी ने निवेश किया होगा तो उसे 20 से लेकर 60 फीसदी तक का रिटर्न मिला है।

Advertisment

कुकर बनाने वाली कंपनियों को हुआ फायदा

देश में कुकर बनाने वाली कंपनियों को पीएम मोदी की इस योजना से फायदा हुआ है। हालांकि देश में TTK Prestige कंपनी ही लिस्‍टेड कंपनी है जो प्रेशर कुकर बनाती है। इस कारण इस कंपनी में निवेश करने वालों को पिछले एक साल में अच्‍छा खासा फायदा हुआ है।

TTK Prestige अकेली लिस्‍टेड कंपनी

प्रेशर कुकर बनाने वाली TTK Prestige अकेली लिस्‍टेड कंपनी है। इस कंपनी ने अपने एक साल के हाई और लो के हिसाब से देखें तो करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का सेंसेक्‍स में एक साल में न्‍यूनतम रेट 5612 रुपए था, वहीं अधिकतम भाव 8911.20 रुपए रहा है। मंगलवार को इसका बंद भाव 6809.55 रुपए रहा है। मंगलवार के बंद भाव पर भी एक साल के न्‍यूनतम भाव के हिसाब से करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

कंपनी के बारे में

TTK Prestige एक लिस्‍टेड कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस वक्‍त करीब 7748 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्‍यू 10 रुपए है। यह कंपनी किचन के उपकरण बनाने के लिए प्रसिद्ध है। 

Source : Vinay Kumar Mishra

Demand money making tips poor pressure cooker scheme Prime Minister Narendra Modi TTK Prestige cooker company cooking gas PM Ujjwala Scheme gas connection
      
Advertisment