23 राज्यों ने भरी हामी, जल्द हो जाएगा नया लेबर कोड लागू

Labour Code Latest Update: पहले तो सरकार नए लेबर कोड को पूरे देश में इस महीने की शुरुआत यानि 1 जुलाई से लागू करने जा रही थी. लेकिन अभी भी भारत के कई राज्य  इस पर अपनी सहमति नहीं बना पाए हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Labour Code Latest Update

Labour Code Latest Update( Photo Credit : Social Media)

Labour Code Latest Update: देश की केंद्र सरकार बहुत जल्द नौकरी करने वाले लोगों के लिए काम के नए तरीके को लाने जा रही है. पहले तो सरकार नए लेबर कोड को पूरे देश में इस महीने की शुरुआत यानि 1 जुलाई से लागू करने जा रही थी. लेकिन अभी भी भारत के कई राज्य  इस पर अपनी सहमति नहीं बना पाए हैं, इसलिए नया लेबर कोड थोड़े समय के लिए ठंडे बस्ते में पड़ गया है. आइए समझने की कोशिश करते हैं, नए लेबर कोड से नौकरीपेशा लोगों के काम करने के तरीके कैसे बदलेंगे.

Advertisment

बढ़ जाएंगे काम के घंटे, मिलेगा तीन दिन आराम

सबसे बड़ा बदलाव आपके काम करने के घंटों को लेकर होगा. अभी तक काम करने के ऑफिशियल घंटे 8 से 9 होतें हैं. नए लेबर कोड के लागू हो जाने से आपके काम के घंटे बढ़ जाएंगे. नये नियम के बाद आपके काम के घंटे 12 हो जाएंगे. लेकिन अच्छी बात ये कि इससे आपको हफ्ते में तीन दिन आराम मिलेगा. यानि 4 दिन काम करना होगा और हफ्ते के तीन दिन आराम के लिए मिलेंगे.

नौकरी छोड़ने पर होगा जल्दी सेटलमेंट
दूसरा बड़ा बदलाव आपके नौकरी छोड़ने को लेकर होगा. नए नियम के लागू हो जाने से नौकरी छोड़ने पर दो दिनों में कंपनियों को फुल सेटलमेंट करना होगा. अभी के नियमों की बात करें तो अभी नौकरी छोड़ने पर पूरे सेटलमेंट के लिए एम्पलॉइज को कम से कम 30 से 60 दिनों का इंतजार करना पड़ता है. नए नियम से इंतजार का समय पूरी तरह घट जाएगा.

पीएफ में जमा होगा ज्यादा पैसा
तीसरा बदलाव आपकी सैलरी को लेकर होगा. आपकी इन हैंड सैलरी सैलरी कम हो जाएगी. लेकिन एम्पलॉइज की  पीएफ और ग्रेच्युटी में जमा राशि बढ़ जाएगी.  पीएफ और ग्रेच्युटी में पहले से ज्यादा रकम जमा होने की वजह से आपको रिटायरमेंट के बाद ज्यादा रकम मिलेगी. 

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल- डीजल के नए भाव जारी! इतने रुपये में बिकेगा आज तेल

साल में करना होगा 180 दिन काम

आपकी छुट्टियों को लेकर भी नियम बदल जाएंगे. अभी की बात करें तो एम्पलॉइज को साल में 240 दिन काम करना जरूरी है, लेकिन नए नियम में आपके काम करने के दिन भी कम हो जाएंगे. नए नियमों में कहा गया है कि एम्पलॉइज से साल में सिर्फ 180 दिन यानि 6 महीने ही काम लिया जाएगा.

आपको बता दें, संसद ने इन नियमों पर अपनी मोहर लगा दी है. लेकिन केंद्र सरकार के अलावा इस नए नियम के लिए राज्यों की सहमति होना जरूरी है. फिलहाल इस नए नियम को अभी सिर्फ 23 राज्यों की ही सहमति मिल पाई है, लेकिन सरकार चाहती है कि लेबर कोड को सभी राज्य एक साथ लागू करें. ऐसे में नया लेबर कोड देश में जल्द लागू हो सकता है.

HIGHLIGHTS

  • नए नियमों में काम के घंटे 12 हो जाएंगे
  • हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी तय की गई है
  • साल में 180 दिन काम करना होगा जरूरी
Labour Code Latest Update Labour Code News What Is Labour Code Labour Code Update Labour Code By Government Labour Code By Modi Labour Code Latest News
      
Advertisment