लागू हो गईं Post Office में बढ़ी हुईं ब्‍याज दरें, जानें आपको फायदा मिलेगा या नहीं

नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने Post Office की जमा योजनाओं पर 1 अक्‍टूबर से ब्‍याज दरों को बढ़ा दिया है. लेकिन इन बढ़ी हुई ब्‍याज दरों का फायदा सबको नहीं मिलेगा.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
लागू हो गईं Post Office में बढ़ी हुईं ब्‍याज दरें, जानें आपको फायदा मिलेगा या नहीं

Know the new interest rates of Post Office from 1 october

नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने पोस्‍ट ऑफिस की जमा योजनाओं पर 1 अक्‍टूबर से ब्‍याज दरों को बढ़ा दिया है. लेकिन इन बढ़ी हुई ब्‍याज दरों का फायदा सबको नहीं मिलेगा. अगर इस बढ़ी हुई ब्‍याज दर का फायदा उठाना है तो आपको 1 अक्‍टूबर के बाद ही निवेश करना होगा. अगर पहले से IVP, KVP, RD, TD में निवेश कर रखा है तो आपको बढ़ी हुई ब्‍याज दरों का फायदा नहीं मिलेगा. लेकिन अगर आपने PPF या सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश कर रखा है तो आपको बढ़ी हुई ब्‍याज दरों का फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं Post Office की किस स्‍कीम में कितनी बढ़ी है ब्‍याज दरें.

Advertisment

किसान विकास पत्र पर अब 7.7% ब्याज

सरकार ने किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.3 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी कर दिया है. वहीं, KVP की मैच्योरिटी अवधि 118 सप्ताह से घटकर 112 सप्ताह हो गई है. वित्त मंत्रालय के एक से तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.3 फीसदी की वृद्धि की गई है.

योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

Kisan Vikas Patra (KVP) : पोस्ट ऑफिस की पैसा दोगुना करने वाली बचत योजना

PPF में निवेश पर और ज्यादा फायदा

सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) में निवेश करने वालों को भी बड़ा फायदा दिया है. पीपीएफ पर ब्याज दरें 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8.0 फीसदी कर दी गई हैं. यानी पीपीएफ खाताधारकों को अब ब्याज में सालाना 0.4 फीसदी का फायदा होगा.

योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

PPF या ELSS, जानें टैक्‍स सेविंग के लिए कौन है बेस्‍ट

टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD)

1 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 6.6 से बढ़कर 6.9%.

2 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 6.7 से बढ़कर 7.0%.

3 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 6.9 से बढ़कर 7.2%.

5 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर अब ब्याज 7.4 से बढ़कर 7.8%.

योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

Post Office Time Deposit Account (TD) : ज्‍यादा ब्‍याज के साथ पाएं दोहरा फायदा

सुकन्या समृद्धि स्कीम पर 0.4% बढ़ा ब्याज

मोदी सरकार ने बे​टियों के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि स्कीम पर ब्याज दरें 0.4 फीसदी बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया है. पहले यह 8.1 फीसदी था. बता दें, सुकन्या समृद्धि अकाउंट शून्य से 10 साल की उम्र तक की बेटियों के नाम पर मिनिमम 250 रुपये में खुलवाया जा सकता है.  वहीं, 5 साल के मंथली इनकम अकाउंट पर ब्याज 7.3 से बढ़ाकर 7.7% कर दिया गया है.

योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

Sukanya Samriddhi Yojana : तैयार हो जाएगा 1.95 करोड़ रुपए का फंड

नेशनल सेविंग सार्टीफिकेट (NSC)

5 साल की NSC पर ब्याज दर 7.6 से बढ़कर 8% हुआ.

NSC के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

National Savings Certificates (NSC) : टैक्‍स बचाए और पैसा बढ़ाए

RD पर भी बढ़ाया गया ब्‍याज

5 साल की RD पर ब्याज दर 6.9 से बढ़कर 7.3% हुआ.

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

Post Office RD : ये स्‍कीम बना देती है 1000 रुपए महीने की जमा को 1 लाख रुपए 

Source : Vinay Kumar Mishra

post office KVP Deposits Sukanya Scheme Narendra Modi Government ppf Interest Rates TD IVP RD increased benefit
      
Advertisment