ITR: आयकर रिटर्न भरते समय रहें सावधान, नहीं तो हो सकती है दिक्कत

फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न (IT Return) भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने FY2018-19 यानी एसेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए नया आईटीआर फॉर्म अधिसूचित (Notify) कर दिया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
ITR: आयकर रिटर्न भरते समय रहें सावधान, नहीं तो हो सकती है दिक्कत

फाइल फोटो

फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न (IT Return) भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप Income Tax Return भरने जा रहे हैं तो आपके लिए इन गलतियों से बचना बेहद जरूरी है. अगर आपने इन गलतियों को हल्के में ले लिया तो आपको भारी मुसीबत उठानी पड़ सकती है. क्या हैं वो ध्यान देने वाली बातें जिनपर आपको नजर रखनी है. आइये जान लेते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: E-Refund सीधे बैंक अकाउंट में आएगा, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बनाया ये नियम

  • इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हुए आपको अपनी आय की सही जानकारी देनी चाहिए. सही जानकारी नहीं देने पर आपको नोटिस मिल सकता है. ITR फॉर्म में बचत खाता, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और अन्य निवेश की पूरी जानकारी भरनी चाहिए. सही जानकारी नहीं देने पर हुई कोई गड़बड़ी टैक्स चोरी के दायरे में मानी जाएगी.
  • आपको अपना नाम और पता बिल्कुल सही भरना चाहिए. शायद आपको जानकारी ना हो कि रिटर्न फाइल करते हुए मोबाइल नंबर, ईमेल, बैंक और पैन कार्ड डिटेल सही नहीं डालते तो भी इनकम टैक्स का नोटिस मिलने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: ITR: नौकरी करने वालों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म भरना बेहद जरूरी, ये हैं बड़े फायदे

  • अगर गलती से गलत फॉर्म भर दिया तो भी आपकी मुश्किल बढ़ने की आशंका है. आपको सही फॉर्म भरना बेहद जरूरी है.
  • आयकर रिटर्न भरते समय कुछ लोग सैलरी कम करके लिखते हैं. अगर ऐसा करते हैं तो कभी भी मुश्किल में आ सकते हैं. आपकी सही इनकम और बैंक खातों में ब्याज से होने वाली आय का पूरा ब्यौरा लिखना बेहद जरूरी है.
  • सही समय पर रिटर्न भरना बेहद जरूरी है. सही वक्त पर रिटर्न नहीं भरने पर आप मुसीबत में आ सकते हैं. कोशिश होनी चाहिए कि डेडलाइन खत्म होने से पहले ITR भर लिया जाए.

यह भी पढ़ें: ITR: एसेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए नए ITR फॉर्म, 31 जुलाई तक भर सकते हैं रिटर्न

बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने का सीजन शुरू हो गया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने FY2018-19 यानी एसेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए नया आईटीआर फॉर्म अधिसूचित (Notify) कर दिया है. नए नोटिफाइड फॉर्म ITR 1 सहज, 2, 3, 4 सुगम, 5, 6, 7 हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल टैक्सपेयर्स से रिटर्न फॉर्म्स में अधिक जानकारी मांगी गई है.

यह भी पढ़ें: टैक्स चोरी पर लगाम के लिए IT डिपार्टमेंट ने फॉर्म 16 में किए बड़े बदलाव

Source : News Nation Bureau

AY2019-20 Income Tax Return Assessment Year 2019 20 Problem FY2018-19 HUF ITR Mistakes CBDT IT Return Sahaj Individuals
      
Advertisment