ITR भरने वालों के लिए बड़ी अपडेट, अब वेरिफिकेशन के लिए मिलेंगे केवल इतने ही दिन

ITR Filing AY 2022-23 Latest Update: आईटीआर फाइल करने के बाद आगे की वेरिफिकेशन प्रक्रिया (Income Tax Return Verification) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट मिल रही है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
ITR Filing AY 2022 23 Latest Update

ITR Filing AY 2022 23 Latest Update( Photo Credit : File Photo)

ITR Filing AY 2022-23 Latest Update: अगर आप भी आईटीआर फाइल करने वाले करोड़ों टैक्सपेयर्स की लिस्ट में आते हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है. दरअसल आईटीआर फाइल करने के बाद आगे की वेरिफिकेशन प्रक्रिया (Income Tax Return Verification) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट मिल रही है. नई अपडेट के मुताबिक टैक्सपेयर्स के लिए वेरिफिकेशन पीरियड (Income Tax Return Verification Period) को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने टैक्सपेयर्स के लिए आईटीआर वेरिफिकेशन के टाइम पीरियड को अब घटा दिया है. 

Advertisment

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने टैक्सपेयर्स के वेरिफिकेशन पीरियड (Income Tax Return Verification Period) को अब 120 दिन से घटा कर 30 दिन कर दिया है.

इन लोगों पर लागू होगा नया नियम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) नए नियम के लिए नोटिफिकेशन 29 जुलाई को ही जारी कर दिया था. बता दें आईटीआर वेरिफिकेशन का ये नया नियम ई- वेरिफिकेशन करवाने वाले टैक्सपेयर्स पर ही लागू होगा. जिन टैक्सपेयर्स ने 29 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल किया है केवल उन्हीं पर नया नियम लागू होगा. वहीं ये जानना भी जरूरी है कि समय पर आईटीआर वेरिफिकेशन नहीं किया गया तो आईटीआर फाइल होना भी रद्द माना जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 5G Spectrum Auction: एक हफ्ते में पूरी हुई नीलामी प्रक्रिया, इतने लाख करोड़ रुपये की लगी बोली

30 दिनों के भीतर ही पूरी करनी होगा वेरिफिकेशन 
नए नियम के मुताबिक टैक्सपेयर्स को वेरिफिकेशन के लिए केवल 30 दिनों का ही समय दिया जाएगा. इसलिए ई-वेरिफिकेशन करवाने वाले टैक्सपेयर्स को नेट बैंकिंग, आधार ओटीपी, बैंक अकाउंट, एटीएम, से आईटीआर वेरिफाई करवाना होगा. बता दें आईटीआर देरी से फाइल करने पर टैक्सपेयर्स को जुर्माना भरना पडे़गा.

29 जुलाई तक इतने लोगों ने फाइल करवाया आईटीआर

बता दें टैक्सपेयर्स के लिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 रखी गई थी. वहीं आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन अब निकल चुकी है. आयकर विभाग की मानें तो 31 जुलाई की रात 11 बजे तक  5.78 करोड़ टैक्सपेयर्स अपना आईटीआर फाइल करवा चुके हैं.

ITR Status ITR Latest Update ITR Latest News ITR online Belated ITR ITR
      
Advertisment