450 रुपये तक महंगे हो सकते हैं आपकी गाड़ियों के इंश्योरेंस प्रीमियम, पढ़ें पूरी खबर

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) ने निजी कार और दो पहिया वाहन के थर्ड पार्टी प्रीमियम में 10-20 फीसदी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
450 रुपये तक महंगे हो सकते हैं आपकी गाड़ियों के इंश्योरेंस प्रीमियम, पढ़ें पूरी खबर

फाइल फोटो

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) ने निजी कार और दो पहिया वाहन के थर्ड पार्टी प्रीमियम में 10-20 फीसदी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है. सिर्फ लग्जरी मोटर साइकिल और कारों के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं होगा. पिछले साल इस कैटेगरी के वाहनों पर प्रीमियम में 100 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड (Aadhaar Card) UIDAI की वेबसाइट से कैसे करें डाउनलोड, जानें पूरा प्रोसेस

बढ़ोतरी के बाद कार का क्या हो सकता है प्रीमियम

कार   मौजूदा प्रीमियम  प्रस्तावित प्रीमियम
1,000CC से कम   1,850 रुपये   2,120 रुपये
1,000CC से अधिक 1,500CC से कम 2,863 रुपये   3,300 रुपये
1,500CC से अधिक (कोई बदलाव नहीं)  7,890 रुपये  7,890 रुपये

बढ़ोतरी के बाद बाइक के प्रीमियम में बदलाव

बाइक  मौजूदा प्रीमियम प्रस्तावित प्रीमियम
75CC से कम  427 रुपये   482 रुपये
75CC से अधिक 150CC से कम    720 रुपये  752 रुपये
150CC से अधिक 350CC से कम   985 रुपये     1,193 रुपये
350CC से अधिक (कोई बदलाव नहीं)   2,323 रुपये 2,323 रुपये

यह भी पढ़ें: ई-वॉलेट (E-Wallet) में हुई धोखाधड़ी के लिए यहां करें शिकायत, जानें पूरा प्रोसेस

29 मई तक प्रस्तावित दरों पर मांगे है सुझाव

IRDA ने 29 मई तक प्रस्तावित दरों पर सुझाव मांगे है. बता दें कि एक अप्रैल को दरें संशोधित होती है लेकिन चुनाव की वजह से फैसला टाल दिया गया था. आमतौर पर थर्ड पार्टी दरों को 1 अप्रैल से संशोधित किया जाता है, लेकिन इस बार IRDA ने पुरानी दरों को अगले आदेश तक जारी रखने का फैसला किया था. IRDA चालू वित्त वर्ष के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम (TP Premium) की नई दरों का प्रस्ताव सामने आया है.

HIGHLIGHTS

  • IRDA का निजी कार, बाइक के थर्ड पार्टी प्रीमियम में 10-20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव
  • लग्जरी मोटर साइकिल और कारों के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं होगा
  • IRDA ने 29 मई तक प्रीमियम पर प्रस्तावित दरों पर सुझाव मांगे है

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Chunav Results 2019 Third-party Vehicle Insurance Third Party Insurance Insurance Regulatory and Development Authority car insurance election resul premium LokSabhaElections2019 results Third Party Insurance Premium bike insurance IRDA
      
Advertisment