logo-image

भारत में लॉन्‍च हुआ दुनिया का सबसे पतला प्रिंटर, सस्‍ता होने के साथ ये हैं खूबियां

प्रिंटिंग और पीसी दिग्गज HP ने एक पोर्टेबल फोटो प्रिंटर (thinnest portable photo printer) - नया एचपी स्प्रोकेट प्लस (Sprocket Plus) भारतीय बाजार में लांच किया है.

Updated on: 26 Oct 2018, 03:09 PM

नई दिल्‍ली:

प्रिंटिंग और पीसी दिग्गज HP ने एक पोर्टेबल फोटो प्रिंटर (thinnest portable photo printer) - नया एचपी स्प्रोकेट प्लस (Sprocket Plus) भारतीय बाजार में लांच किया है. इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई है. इसे दुनिया का सबसे पतला फोटो प्रिंटर (thinnest portable photo printer) बताया जा रहा है, जो पहले HP स्प्रोकेट की तुलना में HP जिंग पेपर पर 30 फीसदी बड़े फोटोज (2.3 इंच गुणा 3.4 इंच) निकालने में सक्षम है. जिंक पेपर की कीमत 20 के पैक की 799 रुपए है.

HP इंक इंडिया के प्रबंध निदेशक सुमीर चंद्रा ने कहा, "प्रिंटेड फोटो समय के क्षण को पकड़ने जैसा है और युवा इसे पसंद करने लगे हैं. डिजिटल दुनिया के निवासी अपने उन क्षणों की तस्वीरें प्रिंट करना चाहते हैं, जिसे वे पसंद करते हैं और प्यार करते हैं."

और पढ़ें : पटाखे चलाने से पहले जान लें यह नियम, नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल

स्प्रोकेट एप (आईओएस और एंड्रायड पर उपलब्ध) को नई क्षमताओं के साथ अपग्रेड किया गया है और अब यूजर्स सीधे सोशल मीडिया ऐप से तस्वीरें प्रिंट कर सकते हैं.

एचपी इंक इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (प्रिंटिंग सिस्टम्स और सोल्यूशंस) लियो जोसेफ ने कहा, "हमने उन तस्वीरों को देखने का आनंद खो दिया है, जो हमने खींचा है, लेकिन प्रिंटिंग से हम इस आनंद को वापस ला सकते हैं. स्प्रोकेट भौतिक तस्वीरों की लालसा को फिर से जगाएगा."