logo-image

5 साल में तैयार हो जाएगा 1 लाख रुपए का फंड, ये है फॉर्म्युला

बैंक (Bank) पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) और म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश करके 5 साल में 1 लाख रुपए का फंडआसानी से तैयार किया जा सकता है।

Updated on: 21 Apr 2019, 07:28 AM

नई दिल्‍ली:

किसी की व्‍यक्‍ति की आमदनी चाहे कम ही क्‍यों न हो, लेकिन वह चाहता है कि उसके पास खूब पैसा हो जाए. ऐसा होना आसान है और इसके लिए ज्‍यादा निवेश (Investment) की जरूरत भी नहीं पड़ेती. अगर कोई व्‍यक्‍ति हर माह केवल 1200 रुपए ही बचाता रहे तो 5 साल में आसानी से उसके पास 1 लाख रुपए का फंड (Fund) तैयार हो जाएगा. लेकिन इसके लिए जरूरत है कि यह निवेश (Investment) सही प्‍लानिंग के साथ अच्‍छी जगह पर किया जाए. ऐसे में आइए जानते हैं कि बैंक (Bank), पोस्‍ट आफिस (Post Office) और म्‍युचुअल फंड (mutual funds) में कहां पर निवेश (Investment) कर 1 लाख रुपए का फंड कैसे तैयार किया जा सकता है.

बैंक-पोस्‍ट ऑफिस (Bank-Post Office) या म्‍युचुअल फंड (mutual funds)
एक लाख रुपए का फंड तैयार करने के 5 विकल्‍प हैं. इन विकल्‍पों में 2 से लेकर 5 साल के अंदर 1 लाख रुपए का फंड (Fund) तैयार किया जा सकता है. जहां पोस्‍ट आफिस (Post Office) में 1400 रुपए महीने से निवेश (Investment) शुरू करना होगा, वहीं बैंक (Bank) में 1900 रुपए से निवेश (Investment) शुरू करके 1 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाएगा. लेकिन अगर कोई चाहता है कि इससे भी कम निवेश में उसके पास 1 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाए, तो उसे म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश (Investment) करना होगा. यहां पर 1200 रुपए महीने के निवेश से यह फंड (Fund) तैयार हो जाएगा.

और पढ़ें : गिरावट में भी बेस्‍ट है Mutual Funds में निवेश, तैयार हो गया 20 लाख का फंड

पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में 5 साल से कम की नहीं होती है RD
पोस्‍ट आफिस (Post Office) में 5 साल के लिए ही RD होती है. इसलिए यहां पर कम से कम 5 साल के लिए निवेश (Investment) करना होगा. इस वक्‍त 5 साल की RD पर पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) 7.3 फीसदी का ब्‍याज दे रहा है. अगर कोई यहां पर 1 लाख रुपए का फंड (Fund) तैयार करना चाहता है तो इस प्रकार योजना बना सकता है.

पोस्‍ट ऑफिस में निवेश की योजना

-1400 रुपए महीने से शुरू करें हर माह निवेश

-5 साल से थोड़ा कम समय तक चलाना होगा यह निवेश
-इस वक्‍त है ब्‍याज दर 7.3 फीसदी
-1 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड

और पढ़ें : Mutual funds: घर बैठे करें निवेश, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड

बैंकों में शुरू करें RD

एसबीआई (SBI) में 1 साल से लेकर 10 साल तक की रिक्‍यूरिंग डिपॉजिट (RD) शुरू की जा सकती है. इन स्‍कीम्‍स में हर माह एक निश्चित राशि का निवेश (Investment) करना होता है. यहां पर 2 साल तक की RD पर जहां 6.70 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है, वहीं 2 साल के ज्‍यादा की RD पर यह ब्‍याज दर 6.75 फीसदी है. अगर बैंक के माध्‍यम से निवेश कर 1 लाख का फंड (Fund) तैयार करना चाहते हैं, तो इस प्रकार योजना बना सकते हैं.

बैंक में दो साल के निवेश का प्‍लान

-4000 रुपए महीने से शुरू करें हर माह निवेश

-2 साल तक चलाना होगा यह निवेश
-इस वक्‍त हैं ब्‍याज दरें 6.75 फीसदी
-1 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड

बैंक में तीन साल के निवेश का प्‍लान

-2600 रुपए महीने से शुरू करें हर माह निवेश

-3 साल तक चलाना होगा यह निवेश
-इस वक्‍त हैं ब्‍याज दरें 6.75 फीसदी
-1 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड

बैंक में 4 साल के निवेश का प्‍लान

-1900 रुपए महीने से शुरू करें हर माह निवेश
-4 साल तक चलाना होगा यह निवेश
-इस वक्‍त हैं ब्‍याज दरें 6.80 फीसदी
-1 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड

और पढ़ेँ : Home Loan जल्‍द पटाने के ये हैं 3 आसान तरीके, बैंक भी नहीं बताता है

म्‍युचुअल फंड में सबसे जल्‍द तैयार होगा 1 लाख रुपए का फंड

अंश फायनेंशियल एंड इन्‍वेस्‍टमेंट के डायरेक्‍टर दिलीप कुमार गुप्‍ता के अनुसार म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश बैंक (Bank) और पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की तुलना में रिस्‍की माना जाता है. लेकिन यहां पर रिटर्न बहुत ही अच्‍छा मिलता है. म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds) की टॉप स्‍कीम्‍स ने बैंक और पोस्‍ट ऑफिस से काफी ज्‍यादा रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले साल जैसा रिटर्न अगले साल भी मिलेगा, यह तय नहीं होता है, लेकिन अगर 12 फीसदी का भी रिटर्न मिले तो 1600 रुपए महीने का निवेश 4 साल में 1 लाख रुपए से थोड़ा ज्‍यादा हो सकता है. ऐसे बना सकते हैं योजना.

MF में 2 साल के निवेश का प्‍लान
-3700 रुपए महीने से शुरू करें हर माह निवेश
-2 साल तक चलाना होगा यह निवेश
-मिल सकता है 12.00 फीसदी तक रिटर्न
-1 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड

MF में 3 साल के निवेश का प्‍लान

-2300 रुपए महीने से शुरू करें हर माह निवेश
-3 साल तक चलाना होगा यह निवेश
-मिल सकता है 12.00 फीसदी तक रिटर्न
-1 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड

MF में 5 साल के निवेश का प्‍लान
-1200 रुपए महीने से शुरू करें हर माह निवेश
-5 साल तक चलाना होगा यह निवेश
-मिल सकता है 12.00 फीसदी तक रिटर्न
-1 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड