मोबाइल में होगा आधार कार्ड (Aadhaar Card), तो बन जाएंगे कई सारे काम

mAadhaar (मोबाइल आधार) यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) का डेवलप किया गया ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
मोबाइल में होगा आधार कार्ड (Aadhaar Card), तो बन जाएंगे कई सारे काम

mAadhaar (मोबाइल आधार)

अगर आपके मोबाइल में आधार कार्ड (Aadhaar Card) है तो आपके कई सारे काम आसानी से हो जाएंगे. दरअसल, मौजूदा समय में ज्यादातर सरकारी सेवाएं के लिए सरकार ने आधार को जरूरी कर दिया है. ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपके बहुत से जरूरी काम अटक सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: घरेलू बीयर (Beer) कंपनियां टेस्ट बढ़ाने के लिए जा रही हैं भूटान, पढ़ें पूरी खबर

mAadhaar से मिलती है सहूलियत
सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपके मोबाइल फोन में mAadhaar का रहना बेहद जरूरी है. mAadhaar (मोबाइल आधार) यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) का डेवलप किया गया ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन है. मोबाइल आधार के जरिए यूजर स्मार्टफोन में आधार से जुड़ी सारी जानकारी रख सकते हैं. इसके अलावा जरूरत के समय इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. mAadhaar एप के जरिए यूजर्स को काफी सहूलियत मिलती है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिका में फिर शुरू कराई लॉबिंग

  • mAadhaar ऐप से यूजर को स्मार्टफोन में आधार पहचान पत्र रखने की सहूलियत मिलती है
  • स्मार्टफोन में ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़़ी सारी जानकारी रख सकते हैं
  • इस ऐप में यूजर को किसी भी समय बायोमीट्रिक डेटा को लॉक, अनलॉक करने की इजाजत मिलती है
  • mAadhaar ऐप QR कोड नाम का खास फीचर भी ऑफर करता है
  • स्मार्टफोन में 3 तक आधार प्रोफाइल्स को एक साथ रख सकते हैं
  • एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप, इससे ऊपर के वर्जन के स्मार्टफोनपर में इस ऐप डाउनलोड किया जा सकता है

HIGHLIGHTS

  • सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मोबाइल में mAadhaar का रहना बेहद जरूरी
  • mAadhaar UIDAI का डेवलप किया गया ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन है
  • mAadhaar ऐप से यूजर को स्मार्टफोन में आधार पहचान पत्र रखने की सहूलियत
mAadhaar business news in hindi Aadhaar Data Aadhaar Users Aadhaar number UIDAI Aadhaar card aadhaar update Mobile Aadhaar
      
Advertisment