गिरावट में भी बेस्‍ट है Mutual Funds में निवेश, तैयार हो गया 20 लाख का फंड

इक्‍विटी म्‍युचुअल फंड (equity mutual funds) में निवेश (Investment) हरदम फायदेमंद होता है. शेयर बाजार (stock market) की इस गिरावट में भी लोगों को म्‍युचुअल फंड (mutual funds) अच्‍छा रिटर्न (return) मिला है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
गिरावट में भी बेस्‍ट है Mutual Funds में निवेश, तैयार हो गया 20 लाख का फंड

Mutual Fund Investment

इक्‍विटी म्‍युचुअल फंड (equity mutual funds) में निवेश (Investment) हरदम फायदेमंद होता है. शेयर बाजार (stock market) की इस गिरावट में भी लोगों को म्‍यूचुअल फंड (mutual funds) अच्‍छा रिटर्न (return) मिला है. अगर किसी ने 1000 रुपए महीने का निवेश (Investment) टॉप 5 म्‍युचुअल फंड (top mutual fund) 10 साल पहले शुरू किया होगा तो उसका फंड अब 17 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक का हो गया होगा. इस गिरावट में भी टॉप 5 म्‍यूचुअल फंड (mutual funds) का रिटर्न 21 फीसदी तक रहा है, जो बैंकों (Bank) की FD से करीब ढाई गुना है.

Advertisment

कैसे मिला अच्‍छा रिटर्न
म्‍यूचुअल फंड (mutual funds) में हर माह निवेश का तरीका सिस्‍टेमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (Systematic Investment Plan) यानी सिप (SIP) कहलाता है. इस तरीके में निवेशक की तरफ से तय किया अमाउंट म्‍युचुअल फंड (mutual funds) की स्‍कीम में जाता है. यह पैसे ECS के माध्‍यम से सीधे बैंक (Bank) से निवेशक के म्‍युचुअल फंड (mutual funds) स्‍कीम (scheme) में चला जाता है. इस पैसे के बदले म्‍युचुअल फंड (mutual funds) कंपनी निवेशक को म्‍युचुअल फंड (mutual funds) की यूनिट (MF unit) एलाट करती है. इस यूनिट (MF unit) का रेट शेयर बाजार (Share market) की चाल के हिसाब से घटता और बढ़ता रहता है.

किन म्‍युचुअल फंड स्‍कीम में मिला अच्‍छा रिटर्न

10 साल में सबसे अच्‍छा रिटर्न देने वालीं म्‍युचुअल फंड स्‍कीम

1. कैनरा इमर्जिंग इक्‍विटी फंड 21.05 फीसदी

2. डीएसपी स्‍मॉल कैप फंड 19.71 फीसदी
3. फ्रैंकलिन स्‍मॉलर कंपनीज फंड 19.30 फीसदी
4. एलएंडटी मिडकैप फंड 18.52 फीसदी
5. एचडीएफसी मिडकैप अपर्च्‍युनिटी फंड 18.48 फीसदी

और पढ़ें : Mutual funds: घर बैठे करें निवेश, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड

जानकारों की राय
फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के अनुसार म्‍युचुअल फंड (mutual funds) में निवेश करते वक्‍त लम्‍बे समय का नजरिया रखें. कम से कम 3 साल के लिए म्‍युचुअल फंड (mutual funds) में निवेश (Investment) जरूर करना चाहिए. अगर 3 साल तक लगातार हर माह यानी सिप (SIP) माध्‍यम से निवेश किया जाए तो निवेशकों (Investor) को अच्‍छा फायदा मिलता है. ऊपर बताई गई अच्‍छी पांचों स्‍कीम (scheme) में अगर किसी ने कैनरा में 10 साल तक सिप माध्‍यम से निवेश (Investment) किया होगा तो उनका 1000 रुपए महीने का निवेश 10 साल में करीब 20 लाख रुपए हो गया होगा. वहीं अगर एचडीएफसी की स्‍कीम (scheme) में निवेश (Investment) किया होगा तो अभी करीब 17 लाख रुपए का फंड तैयार हो गया होगा.

और पढ़ें : बिना नौकरी बच्‍चे को होने लगेगी 50 हजार की रेग्‍युलर इनकम, ऐसे करें प्‍लानिंग

निवेश के वक्‍त क्‍या ध्‍यान रखें
फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के अनुसार कोशिश करनी चाहिए कि म्‍युचुअल फंड्स (mutual funds) की एक से ज्‍यादा स्‍कीम (scheme) में निवेश (Investment) किया जाए. वैसे सबसे अच्‍छा होता है कि 3 स्‍कीम (scheme) को चुना जाए फिर उसमें निवेश (Investment) शुरू किया जाए. ऐसा होने से अगर किसी स्‍कीम (scheme) में अच्‍छा रिटर्न और किसी में उससे थोड़ा कम रिटर्न मिले तो औसत रिटर्न अच्‍छा रहता है. म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds) में इस तरह से निवेश (Investment) का प्‍लान (Plan) करना काफी अच्‍छा रहता है.

Source : Vinay Kumar Mishra

mutual funds india in hindi mutual funds in hindi best mutua online mutual fund investments best Mutual Fund plan to invest Mutual Funds Mutual Fund Investment best Mutual Fund to invest best mutual funds in india Mutual Funds News In Hindi
      
Advertisment