Advertisment

मोदी सरकार ने की 10,000 CNG पंप खोलने की घोषणा, डीलरशिप लेने का है मौका

मोदी सरकार (Modi government) ने गुरुवार को देश में 10 हजार CNG पंप (CNG pump) खोलने की योजना की घोषणा की है. आइए जानते हैं कैसे मिलता है CNG पंप (CNG pump) का लाइसेंस.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
मोदी सरकार ने की 10,000 CNG पंप खोलने की घोषणा, डीलरशिप लेने का है मौका

How to get CNG pump License (फाइल फोटो)

Advertisment

मोदी सरकार (Modi government) ने गुरुवार को देश में 10 हजार CNG पंप (CNG pump) खोलने की योजना की घोषणा की है. ये CNG पंप (CNG pump) देश के हर हिस्‍से में खोले जाएंगे. ऐसे में लोगों के पास इन CNG पंप की डीलरशिप (CNG pumps dealership) लेने का मौका है. इन CNG पंप को खोलने पर वैसा ही फायदा होता है जैसा पेट्रोल पंप खोलने पर होता है. देश में इस समय करीब आधा दर्जन कंपनियां हैं जो CNG में कारोबार कर रही हैं और यही कंपनियां CNG पंप की डीलरशिप (CNG pump dealership) देती हैं. इसलिए CNG पंप (CNG pump) का लाइसेंस लेने के लिए जरूरी है कि इनकी शर्तों को जान लिया जाए.

यहां मिलेंगे इन सवालों के जबाव
-कैसे खोलें CNG पंप (How to Open CNG Pump)
-कैसे मिलता है CNG पंप का लाइसेंस (How to get license of CNG pump)
-CNG पंप के लिए कैसे आवेदन करें (How To Apply For CNG Pumps)
-क्‍या हैं CNG पंप खोलने की शर्तें (What are the conditions for opening CNG pump)
-कहां से लें CNG पंप डीलरशिप के लिए जानकारी (Where to Take Information for CNG Pump Dealership)

और पढ़ें : ऐसे मिलता है Petrol Pump का लाइसेंस, होती है लाखों की कमाई

CNG पंप के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता
CNG पंप (CNG pump) खोलने के आवेदन करने वाला भारतीय नागरिकता होना चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र न्‍यूनतम 21 साल होनी चाहिए. इसके अलावा CNG पंप (CNG pump) के लिए आवेदन करने वाला के पास न्‍यूनतम 10वीं तक की शिक्षा जरूर हो.

और पढ़ें : घर में खोल सकते हैं Post Office, केवल 5000 रुपए लगती है सिक्‍योरिटी

अन्‍य जानकारी
IGL की वेबसाइट के अनुसार CNG पंप (CNG pump) खोलने के लिए प्लॉट का साइज 1000 वर्ग मीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक होना चाहिए. अगर आवेदक के पास जमीन खुद की नहीं है तो आपको जमीन के मालिक से NOC लेना होगा.

CNG पंप खोलने की लागत
CNG पंप (CNG pump) खोलने का खर्च जगह और कंपनियों के हिसाब से तय होता है, लेकिन शहर में या हाईवे अगर खोलना चाहते हैं तो करीब 50 लाख रुपये तक खर्च आ सकता है.

और पढ़ें : Petrol Pump पर मिलती हैं ये 6 चीजें बिल्‍कुल मुफ्त, न दे तो एक शिकायत पर रद हो जाएगा लाइसेंस

CNG पंप के लिए ऐसे करें आवेदन

CNG पंप के लिए डीलरशिप (CNG pump dealership) देने वाली किसी की CNG कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें. हर वेबसाइट पर इसके लिए लिंक दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.

और पढ़ें : दूर हो जाएगी बच्‍चे की नौकरी की टेंशन, 2 हजार रुपए का ये है फॉर्म्‍यूला

यहां से लें मदद https://www.iglonline.net/english/5000_media/Quick_Links/Matter%20for%20Website.pdf

देश में काम कर रहीं CNG कंपनियां

1.इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) (Indraprastha Gas Limited)

2. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL) (Gas Authority of India)
3.हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन (HPCL) (Hindustan Petroleum Corporation)
4.महानगर गैस लिमिटेड (MGL) (Mahanagar Gas Limited)
5.महानगर नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL) (Mahanagar Natural Gas Limited)
6. गुजरात स्टेट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (GSP) (Gujarat State Petroleum Private Limited)

Source : Vinay Kumar Mishra

opportunity to open CNG pumps Petrol pump CNG pump Modi Government dealerships of CNG pumps
Advertisment
Advertisment
Advertisment