टीडीएस (TDS) कट गया है, तो परेशान ना हों, चेक करने के लिए ये है पूरा प्रोसेस

Form 26AS में आपसे काटे गए Tax की पूरी जानकारी रहती है. Form26AS एक प्रकार का statement है, जिसमें कटे हुए टैक्स और जमा रकम की पूरी जानकारी रहती है.

Form 26AS में आपसे काटे गए Tax की पूरी जानकारी रहती है. Form26AS एक प्रकार का statement है, जिसमें कटे हुए टैक्स और जमा रकम की पूरी जानकारी रहती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
टीडीएस (TDS) कट गया है, तो परेशान ना हों, चेक करने के लिए ये है पूरा प्रोसेस

टीडीएस (TDS)-Tax Deducted at Source

बहुत सारे लोगों को यह उलझन रहती है कि अगर TDS कट गया है तो कहां चेक करें. आज हम इस रिपोर्ट में इसी उलझन को दूर करने की कोशिश करेंगे. Form 26AS के जरिए आप TDS की कटौती को चेक कर सकते हैं. टीडीएस (TDS) का फुल फार्म है Tax Deducted at Source. जिसका हिंदी में अर्थ ‘स्रोत पर कर कटौती’ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: टीडीएस (TDS) ज्यादा कट गया है तो टैक्स रिफंड कैसे लें, समझें यहां

टीडीएस सिस्टम में सैलरी या पेमेंट देने वाले संस्थान आपको Payment देने से पहले ही आपका टैक्स काट लेते हैं. आपको बची हुई रकम Salary या Payment के रूप में दे देते हैं. दरअसल, ये Tax Payment के कई तरीकों में से ही एक तरीका है.

यह भी पढ़ें: करोड़पति (Crorepati) बनने के लिए इन योजनाओं में लगाएं पैसा, जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

Form 26AS में रहती है TAX की पूरी जानकारी
Form 26AS में आपसे काटे गए Tax की पूरी जानकारी रहती है. Form26AS एक प्रकार का statement है, जिसमें कटे हुए टैक्स और जमा रकम की पूरी जानकारी रहती है. इनकम टैक्स विभाग की E-Filling Website की मदद के जरिए TDS कितना कटा है या फिर ये आपके नाम जमा हुआ है कि नहीं इसकी जानकारी आप हासिल कर सकते हैं. आइये जान लेते हैं टीडीएस चेक करने का प्रोसेस क्या है.

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए ही है

    • https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाकर Register Yourself के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
    • PAN में दर्ज डिटेल के आधार पर सारी जानकारी सबमिट करें और पासवर्ड जेनरेट करें
    • यूजर आईडी (आपका पैन नंबर) और पासवर्ड के जरिए अकाउंट को लॉगिन करें
    • लॉगिन के बाद View Tax Credit Statement (26 AS) का ऑप्शन दिखेगा
    • View Tax Credit Statement (26 AS) ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अन्य वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
    • अन्य वेबसाइट TRACES (TDS Reconciliation Analysis and Correction Enabling System) है
    • इस वेबसाइट पर आपको TDS से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी मिल जाएगी

HIGHLIGHTS

  • Form 26AS के जरिए आप TDS की कटौती को चेक कर सकते हैं
  • टीडीएस (TDS) का फुल फार्म है Tax Deducted at Source
  • Form 26AS में आपसे काटे गए Tax की पूरी जानकारी रहती है
latest-news Income Tax Return business news in hindi TDS Tax Deducted At Source headlines TDS Refund Income Tax How To Check TDS Return Taxable Limit
Advertisment