logo-image

SBI : घर बैठे ऑनलाइन बदलें अपनी ब्रांच, 5 मिनट का है पूरा प्रोसेस

आप एसबीआई (SBI) में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर (SBI account transfer online) कर सकते हैं.

Updated on: 03 Jan 2019, 11:10 AM

नई दिल्‍ली:

आजकल लोगों का पता जल्‍द-जल्‍द बदलता रहता है, ऐसे में उनको बैंक की ब्रांच बदलवाना भारी पड़ता है. लेकिन अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई (SBI) में है तो आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं. एसबीआई (SBI) ऑनलाइन ब्रांच बदलने की सुविधा देता है. इस प्रकार आप एसबीआई में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर (SBI account transfer online) कर सकते हैं.

पहले जाने जरूरी बात
एसबीआई में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर (SBI account transfer online) करने से पहले कुछ जरूरी बातें जानना चाहिए. इस सुविधा का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं, जिन्‍होंने अपने बैंक अकाउंट की नो योर क्‍लाइंट (KYC) अपडेटेड करा रखी है. इसके अलावा, ऑनलाइन प्रोसेस तभी पूरा हो सकेगा, जब आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर हो. ऐसा होने के बाद आप आप एसबीआई में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर (SBI account transfer online) कर सकते हैं.

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्‍द शुरू करें निवेश

बैंक ब्रांच बदलने का प्रोसेस इस प्रकार है:

1. सबसे पहले नेट बैंकिंग लॉगिन करें. अपने खाते के होम पेज पर 'ई-सर्विस' के बटन पर क्लिक करें. 'ई-सर्विसेज' सेक्शन में बाईं ओर आप "बचत खाते के स्थानांतरण" (Transfer of Savings Account) का विकल्प दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर आपको एसबीआई (SBI) में उपलब्ध खाते दिखाई देंगे. आप जिस खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर (SBI account transfer online) करना चाहते हैं, उसे चुनें. फिर आपसे एसबीआई (SBI) शाखा का ब्रांच कोड डालें.

और पढ़ें : ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

2. फिर 'गेट ब्रांच नेम' टैब को क्लिक करें, इसके बाद शाखा का नाम, उस शाखा का कोड के नीचे दिए गए बॉक्स में दिखेगा. यह कोड वहां से चुन लें. अगर आप पहले से ही शाखा कोड जानते हैं तो उसे भर सकते हैं. 'नियम और शर्तें' पढ़ने के बाद एक्सेप्ट पर टिक करके सबमिट करें.

3. सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपको नई शाखा का नाम और कोड दिखेगा. जिसमें आप अपना खाता ट्रांसफर (SBI account transfer online) करना चाहते हैं. पूरी डीटेल्स एक बार जांचें और यदि आपको सब कुछ सही है तो कंफर्म बटन पर क्लिक करें.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

4. इसके बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिसे आपको डालना होगा. जब आप "कन्फर्म" पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा.

5. इस पर ट्रांसफर कंफर्मेशन मैसेज, आपकी मौजूदा शाखा और उस शाखा का विवरण होगा, जिस पर आपने अपना खाता ट्रांसफर (SBI account transfer online) किया है.

वीडियो : 6 साल के बच्चे ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में बनाई जगह, लेना चाहता है विराट कोहली का विकेट

कुछ ही दिन में बदल जाएगी ब्रांच
ऐसा होने के बाद आपका एसबीआई में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर (SBI account transfer online) का प्रोसेस आपकी तरफ से पूरा हो गया है. इसके बाद एक हफ्ते के अंदर यह नई ब्रांच में पहुंच जाएगा, और आप वहां से बैंकिंग की सभी सुविधाएं ले सकेंगे.