New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/13/crorepatimoney-61.jpg)
धनवान (Rich) बनने के आसान उपाय
आप अपनी आदतों में सिर्फ थोड़ा सा बदलाव करके धनवान (Rich) बन सकते हैं. दरअसल, आज के समय में हर कोई धनवान बनना चाहता है और उसे पाने के लिए हर तरह के उपाय भी करता रहता है. इस समय पैसा कमाने के लिए कई सारे उपाय मौजूद भी हैं लेकिन आपको यह तय करना है कि कौन सा उपाय आपके लिए ज्यादा उपयोगी है.
Advertisment
यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस कदम से मच सकता है हड़कंप
हम आपको ऐसे ही कुछ सरल उपाय बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप खूब सारा धन हासिल कर सकते हैं. बस जरूरत है कि आप उन उपायों को नियमिततौर पर पालन करें.
- रोज शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत (चावल) चढ़ाएं
- प्रतिदिन महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें
- हफ्ते में 1 व्रत जरूर रखें. सोमवार को व्रत रखने से धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होते हैं
- मंगल को व्रत रखने से हनुमानजी और बुध को व्रत रखने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं
यह भी पढ़ें: टीडीएस (TDS) कट गया है, तो परेशान ना हों, चेक करने के लिए ये है पूरा प्रोसेस
- गुरुवार को व्रत रखने से विष्णु जी और शुक्रवार को रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं
- शनिवार को शनि देव और रविवार को व्रत से सूर्य भगवान प्रसन्न होते हैं
- नियमित व्रत रखने पर सभी देवता प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे
- अनामिका उंगली में सोने, चांदी और तांबे से बनी अंगुठी धारण करें
- शाम को किसी भी पास के मंदिर में दीपक जरूर जलाएं
यह भी पढ़ें: बजट से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बैंकर्स के साथ आज बैठक
- पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करें
- श्रीसूक्त, श्री लक्ष्मीसूक्त और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें
- किसी की बुराई करने से बचें, पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाए रखें
- घर में साफ-सफाई का ध्यान रखें. इसका ध्यान रखने पर धन स्थाई रूप से आपके घर में ही रहेगा
HIGHLIGHTS
- आप अपनी आदतों में सिर्फ थोड़ा सा बदलाव करके धनवान (Rich) बन सकते हैं.
- कुछ सरल उपायों का नियमिततौर पर पालन करके धनवान बन सकते हैं
- हफ्ते में 1 व्रत जरूर रखें. सोमवार को व्रत रखने से धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होते हैं
latest-news
rich
crorepati
business news in hindi
Astrology
astrological remedies
headlines
EASY TIPS For Money Making
How To Become A Rich
Goddess Ashta Laxmi