सितंबर में उठाएं ज्‍यादा ब्‍याज की FD का फायदा, जानें किस बैंक में मिलेगा फायदा

कई बैंक दे रहें हैं FD पर अच्‍छा ब्‍याज, जिसका लोगों को फायदा उठाना चाहिए।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
सितंबर में उठाएं ज्‍यादा ब्‍याज की FD का फायदा, जानें किस बैंक में मिलेगा फायदा

Highest FD rate

बैंकों में FD कराने से पहले ब्‍याज दरों के बारे में जानकारी कर लेना अच्‍छा होता है। ऐसा करने से पैसा सबसे तेजी से बढ़ता है। इसके अलावा एफडी कराने का यह भी फायदा होता है कि जब भी जरूरत पड़े इसे तुड़वाकर पैसा निकाला जा सकता है। हम यहां पर इस एक, दो, तीन और पांच साल की एफडी पर किस बैंक में सबसे ज्‍यादा ब्याज मिल रहा है, उसकी जानकारी दे रहे हैं।

Advertisment

क्‍या रखें सावधानी

एफडी कराते वक्‍त कुछ सावधानियां जरूरी हैं। इससे में सबसे पहली सावधानी है कि हरदम इसे संयुक्‍त नाम से ही कराना चाहिए। इसके अलावा एफडी में नॉमिनी जरूरी होना चाहिए।

1 साल की FD में सबसे ज्‍यादा कहां मिल रहा ब्‍याज

आरएलबी बैंक में 7.75 फीसदी

इंडसइंड बैंक में 7.65 फीसदी

लक्ष्मी विलास बैंक में 7.50 फीसदी

कर्नाटका बैंक में 7.30 फीसदी

एचडीएफसी बैंक में 7.25 फीसदी

और भी : Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं दोगुना और चार गुना, जानें तरीका

2 साल की FD में सबसे ज्‍यादा कहां मिल रहा ब्‍याज

AU स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में 7.55 फीसदी

लक्ष्मी विलास बैंक में 7.50 फीसदी

आईडीएफसी बैंक में 7.50 फीसदी

आरबीएल बैंक में 7.50 फीसदी

बंधन बैंक में 7.40 फीसदी

3 साल की FD में सबसे ज्‍यादा कहां मिल रहा ब्‍याज

आईडीएफसी बैंक में 8.00 फीसदी

डीबीएस बैंक में 7.75 फीसदी

AU स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में 7.75 फीसदी

लक्ष्मी विलास बैंक में 7.50 फीसदी

आरएलबी बैंक में 7.50 फीसदी

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

5 साल की FD में सबसे ज्‍यादा कहां मिल रहा ब्‍याज

आईडीएफसी बैंक में 8.25 फीसदी

AU स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में 8.00 फीसदी

डीबीएस बैंक में 7.75 फीसदी

लक्ष्मी विलास बैंक में 7.50 फीसदी

आईसीआईसीआई बैंक में 7.25 फीसदी 

Source : Vinay Kumar Mishra

Bank FD maximum FD interest rate money making tips Bank FD Interest Rate rate
      
Advertisment