logo-image

कमाई की ‘खान’ भी हैं सलमान, जानें कैसे बरसता है उन पर पैसा

Salman Khan :बॉलीवुड में दबंग के नाम से जाने जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) कमाई में भी दबंग साबित हुए हैं.

Updated on: 27 Dec 2018, 02:28 PM

नई दिल्‍ली:

Salman Khan : बॉलीवुड में दबंग के नाम से जाने जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) (पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान) कमाई में भी दबंग साबित हुए हैं. आज अपना 53वां जन्‍मदिन (जन्‍म मुंबई में 27 दिसंबर 1965) मना रहे सलमान खान (Salman Khan) का हालांकि कैरियर तो बहुत ही सामान्‍य सी फिल्‍म से हुआ था, लेकिन बाद में उनकी फिल्‍में ऐसी चलना शुरू हुईं की उन पर पैसों की बरसात होने लगी. सलमान खान (Salman Khan) की कईयों फिल्‍मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का करोबार किया है. आइये जानते हैं उनकी कमाई का सफर.

कैसे बने पैसों की ‘खान’
सेलिब्रिटीज की नेट वर्थ बताने वाली celebritynetworth.com के अनुसार सलमान खान (Salman Khan) की नेटवर्थ 260 मिलियन डॉलर (1800 करोड़ रुपए) है. यह नेटवर्थ उन्‍होंने 30 साल के फिल्‍मी करियर कमाई है. वहीं फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) ने पिछले एक साल में लगभग 265 करोड़ (37.7 मिलियन डॉलर) की कमाई की.

और पढ़ें : बॉडी दिखाने वाले सलमान खान भी है इस गंभीर बीमारी से पीड़ित

जानें फिल्‍मों से कमाई
- वर्ष 2010 में सलमान खान (Salman Khan) ने की फिल्म दबंग आई थी. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
- सलमान खान (Salman Khan) की रेडी और बाडीगार्ड जैसी फिल्मों ने भी 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
- सलमान खान (Salman Khan) की किक ने 233 करोड़ रुपये की कमाई की.
- सलमान खान (Salman Khan) की बजरंगी भाईजान ने 320 करोड़ की कमाई की.
- सलमान खान (Salman Khan) प्रेम रतन धन पायो ने 207 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
- वर्ष 2016 में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सुल्तान ने 300 करोड़ की कमाई की.
- सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर जिंदा है ने 339 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
- सलमान खान (Salman Khan) की रेस 3 ने 170 करोड़ की कमाई की है.

और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति

सलमान खान (Salman Khan) के बारे में
- पिता का नाम सलीम खान (फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने लेखक)
- मां का नाम सुशीला चरक उर्फ सलमा (हाउस वाइफ)
- दूसरी मां हेलन (फेमस डांसर)
- पढ़ाई (बीच में कॉलेज छोड़ दिया)

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्‍द शुरू करें निवेश

- फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा हो गए
- करियर की शुरुआत 1988 में
- पहली फिल्म 'बीबी हो तो ऐसी'
- पहली सुपरहिट फिल्‍म ‘मैंने प्यार किया’