Advertisment

जीएसटी का असर : एपल ने भारत में घटाई आईफोन, आईपैड की कीमतें

अगर आप आईफोन के दीवाने हैं लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जीएसटी का असर : एपल ने भारत में घटाई आईफोन, आईपैड की कीमतें

आईफोन्स की कीमत में 7.5 फीसदी तक की कटौती (फाइल फोटो)

Advertisment

देशभर में शनिवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के साथ ही दुनिया की शीर्ष स्मार्टफोन निर्माता एपल ने भारतीय बाजार के लिए अपने आईफोन, आईपैड, मैकबुक और डिजिटल वॉच की कीमतें घटा दीं।

एपल आईफोन-7 (32 जीबी) की कीमत 60,000 रुपये से घटाकर 56,200 रुपये कर दी गई है, जबकि 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये से घटाकर 65,200 रुपये और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 80,000 रुपये से घटाकर 74,400 रुपये कर दी गई है।

वहीं आईफोन-7 प्लस (32 जीबी) को अब 72,000 रुपये की जगह 67,300 रुपये में खरीदा जा सकता है।

बेंगलुरू में असेंबल होने वाले एप्पल आईफोन एसई (32 जीबी) की कीमत 27,200 रुपये से घटाकर 26,000 रुपये कर दिया गया है। अब तक 50,000 रुपये में मिलने वाला आईफोन-6एस अब 46,900 रुपये में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर कमांडर बशीर लश्करी और आज़ाद मलिक को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

एपल के मोबाइल फोन की इन घटी कीमतों में जीएसटी के तहत मोबाइल फोन पर लगाए गए 10 फीसदी सीमा शुल्क को शामिल किया गया है।

नई दिल्ली स्थित बाजार अनुसंधान कंपनी 'काउंटरपार्ट रिसर्च' के वरिष्ठ विश्लेषक (मोबाइल डिवाइसेज एंड ईकोसिस्टम) तरुण पाठक ने कहा, 'मेरे खयाल से आगामी त्यौहारी सीजन से ठीक पहले यह एक अच्छा कदम है। हमारा मानना है कि एपल के लिए भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का सबसे सही तरीका अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों और उसके इच्छित मूल्य के बीच के अंतर को कम करना है।'

तरुण ने कहा, 'इससे पहले जब उन्होंने अपने 4एस, 5एस और आईफोन-6 मॉडल्स की कीमतें कम थीं, तो उन्हें इसका लाभ मिला था। हमारा अनुमान है कि 2017 के आखिर तक एपल के आईफोन-6 और आईफोन एसई मॉडल्स नए ग्राहकों को सर्वाधिक आकर्षित करने वाले फोन होंगे।'

जानकारों के मुताबिक आईफोन के महंगा होने का एक बड़ा कारण इसपर लगने वाला भारी भरकम टैक्स है। ऐसे में जीएसटी के लागू होने जाने के बाद कंपनी को भी कई टैक्स से छूट मिलेगी जिसकी वजह से आईफोन्स पहले के मुकाबले सस्ते हो जाएंगे।

भारत में आईफोन महंगा होने की वजह से एपल कंपनी ने अब इसे भारत में ही बनाने का फैसला किया है। बेंगलुरू में इसपर कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: चिदंबरम ने कहा जीएसटी से बढ़ेगी मंहगाई, छोटे व्यापारियों को होगा भारी नुकसान

HIGHLIGHTS

  • आईफोन्स की कीमत में 7.5 फीसदी तक की कटौती
  • जीएसटी के लागू होने की वजह से कम हुए हैं दाम

Source : News Nation Bureau

Apple iPhones GST apple iPhone
Advertisment
Advertisment
Advertisment