logo-image

GST लागू होने से पहले 'कार' बहार, स्कार्पियो, इनोवा, पोलो, बोलेरो जैसी गाड़ियों पर भारी छूट

जीएसटी लागू होने के बाद देश में बिकने वाला हर उत्पाद टैक्स स्लैब के अंदर आ जाएगा जिसपर पूरे देश में एक टैक्स लगेगा।

Updated on: 26 Jun 2017, 08:50 AM

highlights

  • जीएसटी की वजह से गाड़ियों पर बंपर ऑफर
  • कारों पर 5 हजार से 1 लाख रुपये तक की छूट

नई दिल्ली:

एक जुलाई से पूरे देश में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू हो रहा है। जीएसटी लागू होने के बाद देश में बिकने वाला हर उत्पाद टैक्स स्लैब के अंदर आ जाएगा जिसपर पूरे देश में एक टैक्स लगेगा।

अभी अलग-अलग राज्यों में हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग कई टैक्स लगते हैं। इसलिए जीएसटी लागू होने से पहले कार कंपनियां ग्राहकों को बंपर ऑफर दे रही है। अगर आप भी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो ये सबसे सही समय होगा। हम आपको बताते हैं किस गाड़ी कितनी मिल रही छूट

महिंद्रा XUV - इस गाड़ी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 12.49- 18.67 रु तक है। कंपनी इसपर 65000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

टोयटा इनोवा - अगर आप अपने सपनों का कार इनोवा खरीदना चाहते हैं तो इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 16.47 लाख रुपये है। इसपर आपको 40000 हजार रु तक की छूट मिल सकती है।

होंडा अमेज - अगर आप होंडा कंपनी की अमेज कार खरीदना चाहते हैं तो आपको इसपर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 22 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ ही कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर मिलेंगे। दिल्ली में अभी इस गाड़ी की शोरूम कीमत 5.59 लाख रूपये से 8.52 लाख रूपये तक है।

महिंद्रा बोलेरो - महिंद्रा के बोलेरो गाड़ी पर आपको अभी 15000 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही आप इस गाड़ी पर 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ले सकते हैं।

हुंडई आई 20 - अगर आप हुंडई आई20 कार लेना चाहते हैं तो अभी आपको इसपर 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ ही 8 हजार रुपये का जीएसटी डिस्काउंट भी मिलेगा। दिल्ली शोरूम में अभी इसकी कीमत 5.37 - 9.09 लाख रुपये के बीच है।

वोक्सवैगन पोलो - अगर आप पोलो कार खरीदते हैं तो आको इसपर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। दिल्ली में अभी इस कार की शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये से लेकर 9.25 लाख रुपये तक है।

महिंद्रा स्कार्पियो - अगर आप स्कार्पियो एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही समय है। इस गाड़ी पर आपको 6600 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज ऑफर और 5500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।

जीएसटी लागू होने के बाद एसयूवी गाड़ियां जहां महंगी होंगी वहीं यात्री कार सस्ती होगी।