GPF की ब्याज दर बढ़कर हुई 8%, PPF के बराबर ही मिलेगा ब्‍याज

सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) और अन्य संबंधित योजनाओं के लिए 0.4% बढ़ाकर 8% कर दिया है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
GPF की ब्याज दर बढ़कर हुई 8%, PPF के बराबर ही मिलेगा ब्‍याज

GPF interest rate increased

सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) और अन्य संबंधित योजनाओं के लिए 0.4% बढ़ाकर 8% कर दिया है. अब GPF की ब्‍याज दर भी पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) के बराबर हो गई हैं. ध्‍यान रहे कि PPF और अन्‍य लघु बचत योजनाओं की दरें सरकार ने हाल ही में बढ़ाई हैं. अभी तक GPF पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत थी.

Advertisment

और पढ़े : Post Office : बदल गईं ब्‍याज दरें, अब 6 माह पहले डबल होगा पैसा, जानें नई ब्‍याज दरें

किसको मिलेगा फायदा
डिपार्टमेंट ऑफ इकनोमिक अफेयर्स की एक अधिसूचना के मुताबिक, वर्ष 2018-19 के दौरान, जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) और अन्य समान फंडों में निवेश करने वालों को जमा राशि पर 1 अक्टूबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक 8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और रक्षा बलों के भविष्य निधि पर लागू होती है.

Source : News Nation Bureau

Department of Economic Affairs GPF ppf General Provident Fund Government Employees Interest Rate defense forces public provident fund Railways
      
Advertisment