खुशखबरी! यात्रियों के लिए गो एयर (GoAir) का मेगा सेल, सिर्फ 899 रुपये में करें हवाई सफर

गोएअर (GoAir) के इस ऑफर के तहत सिर्फ 899 रुपये के शुरुआती किराये में आप फ्लाइट की टिकट बुक करा सकते हैं. टिकट बुक करने का आज (29 मई) आखिरी दिन है.

गोएअर (GoAir) के इस ऑफर के तहत सिर्फ 899 रुपये के शुरुआती किराये में आप फ्लाइट की टिकट बुक करा सकते हैं. टिकट बुक करने का आज (29 मई) आखिरी दिन है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
खुशखबरी! यात्रियों के लिए गो एयर (GoAir) का मेगा सेल, सिर्फ 899 रुपये में करें हवाई सफर

गो एयर (GoAir) का 899 रुपये में हवाई सफर का ऑफर

अगर गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने जा रहे हैं तो गो एयर (GoAir) के इस ऑफर को आपको जरूर देखना चाहिए. बजट एयरलाइन कंपनी गो एयर (GoAir) ने घरेलू रूट पर यात्रियों के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट ऑफर किए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY): बिजनेस के लिए बगैर गारंटी के मिलता है 10 लाख रुपये का लोन

899 रुपये में करें हवाई सफर
गोएअर के इस ऑफर के तहत सिर्फ 899 रुपये के शुरुआती किराये में आप फ्लाइट की टिकट बुक करा सकते हैं. टिकट बुक करने का आज (29 मई) आखिरी दिन है. दरअसल, देश की दिग्‍गज एयरलाइन कंपनी गोएअर सिर्फ 899 रुपये में हवाई सफर का मौका दे रही है. कंपनी की इस मेगा सेल ऑफर की शुरुआत 27 मई को हुई थी. इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट से आप 15 जून से 31 दिसंबर 2019 तक हवाई सेवा का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: निजी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पेंशन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

पेटीएम (PAYTM) पर 500 रुपये का कैशबैक
डिजिटल वॉलेट पेटीएम के जरिए 2499 रुपये की टिकट बुकिंग पर 500 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. इसी तरह फैशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिंत्रा (Myntra) पर 1999 रुपये की शॉपिंग पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है. जूमकार (Zoomcar) की सर्विस लेने पर आपको फ्लाइट की टिकट में 1500 रुपये या किराये का 20 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा. यह छूट 31 दिसंबर तक लागू है. https://www.goair.in/promotions/mega-million-sale/ वेबसाइट पर गोएअर के इस मेगा सेल के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • गोएअर के इस ऑफर के तहत 899 रुपये के शुरुआती किराये में टिकट की बुकिंग
  • मेगा सेल ऑफर की शुरुआत 27 मई को हुई थी, बुकिंग का आज आखिरी दिन
  • ऑफर के तहत 15 जून से 31 दिसंबर 2019 तक ले सकते हैं हवाई सेवा का आनंद 

Source : News Nation Bureau

INDIA Travel spicejet business news in hindi Airlines domestic flight ticket Flight Service GoAir Travel By Flight Goair 899 Cheapest Flight Routes
      
Advertisment