Advertisment

SBI ने बढ़ाया ऑफर, अब 2 दिन और मिलेगा 5 लीटर फ्री पेट्रोल

एसबीआई (SBI) 5 लीटर पेट्रोल मुफ्त (free petrol) लेने का ऑफर बढ़ा दिया है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
SBI ने बढ़ाया ऑफर, अब 2 दिन और मिलेगा 5 लीटर फ्री पेट्रोल

free petrol offer

Advertisment

एसबीआई (SBI) 5 लीटर पेट्रोल मुफ्त (free petrol) लेने का ऑफर बढ़ा दिया है. अब लोग इस ऑफर के तहत 15 दिसंबर तक 5 लीटर पेट्राेल फ्री (free petrol) ले सकते हैं. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए लोगों को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाना होगा और बाद में भीम ऐप से भुगतान करना होगा. ऐसा करने से आप 5 लीटर पेट्रोल फ्री (free petrol) पाने के हकदार हो सकते हैं.

न्‍यूनतम 100 रुपए का लेना होगा पेट्रोल
इस ऑफर का फायदा लेने के लिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से BHIM SBI Pay ऐप के माध्यम से पेट्रोल-डीजल खरीदना होगा. इस दौरान न्यूनतम 100 रुपये का पेट्रोल लेना होगा. जैसे ही आप BHIM SBI Pay से ईंधन खरीदेंगे तो आपको इसकी जेनरेटेड रसीद प्राप्त होती है. इसमें 12 अंकों वाला कस्टमर रेफरेंस नंबर मौजूद होता है. इसे मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर 12 अंकों के कस्टमर रेफरेंस नंबर टाइप करें, एक स्पेस देकर, तारीख और महीना (DDMM फॉर्मेट) टाइप करना होगा. बाद में इसे 9222222084 पर भेजना होगा. इसके बाद आप फ्री पेट्रोल (free petrol) पाने के हकदार होंगे.

और पढ़ें : दिसंबर में मिल रहा 1 लीटर पेट्रोल फ्री, सरकारी कंपनी ने दिया ऑफर

लकी ड्रॉ से चुने जाएंगे विजेता
इस ऑफर में SBI के सभी ग्राहक शामिल हो सकते हैं. ऑफर की अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 1800 22 8888 पर फोन करके ली जा सकती है. इसके अलावा ऑफर की जानकारी help@xtrarewards.com पर ईमेल के माध्‍यम से भी ली जा सकती है.

कैशबैक के रूप में मिलेगा फायदा
इस ऑफर में हर रोज 10,000 लकी ग्राहकों को 5 लीटर तक पेट्रोल मुफ्त (free petrol) पाने का मौका मिलेगा. लकी ग्राहकों को एसएमएस (SMS) के जरिए सूचना दी जाएगी. यह ऑफर 15 दिसंबर की रात 12:00 बजे बंद हो जाएगा.

और पढ़ें : मोदी सरकार ने की 10,000 CNG पंप खोलने की घोषणा, डीलरशिप लेने का है मौका

दो बार ही उठा सकते हैं फायदा
इस स्‍कीम का फायदा केवल दो बार ही उठाया जा सकता है. इसके तहत 50, 100, 150 और 200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. एक मोबाइल नंबर से अधिकतम दो बार इस ऑफर का लाभ ले सकता है. यानी 200 रुपये कैशबैक दो बार आए तो 400 रुपये का कैशबैक होगा. गोवा में 400 रुपये में तकरीबन 5 लीटर पेट्रोल उपलब्ध हैं. 

Source : News Nation Bureau

free petrol offer SBI free petrol offer
Advertisment
Advertisment
Advertisment