फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में करना चाहते हैं निवेश, तो यहां मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज

FD के जरिए आप बचत खाता (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज कमाया जा सकता है.

FD के जरिए आप बचत खाता (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज कमाया जा सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Fixed Deposit FD

Fixed Deposit ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Fixed Deposit Rates:फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश करके निवेशक को एक फिक्स रिटर्न मिलता है. जानकारों का कहना है कि परंपरागत निवेशक शेयर मार्केट से जुड़े निवेश के साधनों के मुकाबले FD जैसे विकल्पों में निवेश को ज्यादा तरजीह देते हैं. बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) बैंकों और गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला निवेश का एक अहम साधन है. FD के जरिए आप बचत खाता (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज कमाया जा सकता है. सामान्तया FD के तय नियमों के मुताबिक पैसा परिपक्वता (Maturity) से पहले निकाला नहीं जा सकता. हालांकि कुछ जुर्माने का भुगतान करके इसे निकाला जा सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रोजाना सिर्फ 35 रुपये की बचत से आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए क्या है वो आसान तरीका

RBI के द्वारा ब्याज दरों को घटाने के बाद बैंकों और गैर बैंकिग वित्तीय संस्थानों ने भी घटाई ब्याज दरें
मौजूदा समय में रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा ब्याज दरों में लगातार कटौती के बाद बैंकों और गैर बैंकिग वित्तीय संस्थानों को भी ब्याज दरों को घटाना पड़ा है. ऐसे में अगर किसी निवेशक को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में पैसा लगाना है तो उसके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन से बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ऊपर कितना ब्याज (Interest) ऑफर कर रहे हैं.

BanksFD Ratesसीनियर सिटीजन FD Ratesअवधि
PNB Housing Finance7.00%-7.35%7.25% - 7.60%12 महीने से 120 महीने   
Bajaj Finance6.90%-7.10%7.15% - 7.35%12 महीने से 60 महीने  
HDFC6.35%-6.45%6.60% - 6.70%33 महीने से 66 महीने   
ICICI Home Finance 6.00%-6.50%6.25% - 6.75% 12 महीने से 120 महीने    
IDFC First Bank3.00%-7.00%3.50% - 7.50%7 दिन से 10 साल 
SBI2.90%-5.40%3.40% - 6.20%7 दिन से 10 साल 
Axis Bank 2.50%-5.50%2.50% - 6.15%7 दिन से 10 साल 
स्रोत: myloancare.in

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: मोदी सरकार ने कोविड महामारी के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को दी ये बड़ी राहत

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की खासियत - Feature of Fixed Deposit (FD)
निवेशक अतिरिक्त पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करके ब्याज के रूप में रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आयकर अधिनियम 1961 के मुताबिक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स का भुगतान करना पड़ता है.

Latest Bank News Latest Fixed Deposit News FD Interest Rate Latest FD News sbi एफडी ब्याज दर एफडी Saving Bank Account बचत खाता FD Fixed Deposit एसबीआई लेटेस्ट फिक्स्ड डिपॉजिट न्यूज Bank FD Rate फिक्स्ड डिपॉजिट
Advertisment