Advertisment

ज्यादा ब्याज पाने के लिए इन बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में कर सकते हैं निवेश, देखें पूरी लिस्ट

फिक्स्ड डिपॉजिट में (Fixed Deposit) निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज के तौर पर मुनाफा कमाया जा सकता है. FD के तय नियमों के अनुसार परिपक्वता से पहले जमा किए गए रकम को नहीं निकाला जा सकता.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
ज्यादा ब्याज पाने के लिए इन बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में कर सकते हैं निवेश, देखें पूरी लिस्ट

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को बैंकों (Banks) और गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) द्वारा दिया जाने वाला निवेश का एक अहम साधन माना जाता है. निवेशक FD के जरिए सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले अधिक रिटर्न हासिल कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज के तौर पर मुनाफा कमाया जा सकता है. FD के तय नियमों के अनुसार परिपक्वता (Maturity) से पहले जमा किए गए रकम को नहीं निकाला जा सकता. हालांकि कुछ जुर्माना जमा करके पैसे को पहले भी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 16 Dec: हफ्ते के पहले दिन सोना-चांदी ख़रीदें या बेचें, देखें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

परंपरागत निवेश के तौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) लोकप्रिय
मौजूदा समय में FD परंपरागत निवेश के तौर पर निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है. निवेशक पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करके ब्याज के रूप में बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आयकर अधिनियम 1961 के मुताबिक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स अदा करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 16 Dec: पांच दिन से लगातार सस्ता हो रहा है पेट्रोल, डीजल में कोई बदलाव नहीं

बता दें कि एफडी में पैसा निवेश करने के समय ही निवेशकों को इस बात की जानकारी हो जाती है कि उनका पैसा बढ़कर कितना हो जाएगा. ऐसे में अगर कोई निवेशक एफडी में निवेश करना चाहता हैं तो उसके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन से बैंक ज्यादा ब्याज (Interest) दे रहे हैं.

ICICI Bank

जमा अवधि  ब्याज (फीसदी में)
6 माह - 1 साल 5.50-6.0 
1 साल - 2 साल 6.35-6.60
2 साल - 3 साल 6.60 
3 साल - 5 साल 6.60 
5 साल और उससे अधिक 6.60 

Axis Bank

जमा अवधि ब्याज (फीसदी में)
6 महीने - 1 साल 5.85-6.50
1 साल - 2 साल 6.40-6.70 
2 साल - 3 साल 6.70 
3 साल - 5 साल 6.70 
5 साल या उससे ज्यादा 6.70 

Yes Bank

जमा अवधि  ब्याज (फीसदी में)
6 महीने - 1 साल 6.85-7.15 
1 साल - 2 साल 7.25-7.40 
2 साल - 3 साल 7.25-7.50
3 साल - 5 साल 7.25 
5 साल या उससे ज्यादा 7.25 

IDFC First Bank

जमा अवधि  ब्याज (फीसदी में)
6 महीने - 1 साल 6.75-7.00 
1 साल - 2 साल 7.50 
2 साल - 3 साल 7.25-7.50
3 साल - 5 साल 7.25
5 साल और उससे अधिक 7.25

IndusInd Bank

जमा अवधि ब्याज (फीसदी में)
6 महीने - 1 साल 5.95-6.50
1 साल - 2 साल 7.25
2 साल - 3 साल 7.15 
3 साल - 5 साल 7.15 
5 साल और उससे अधिक 7.05-7.15

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. इस न्यूज़ में बैंकों की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के आधार पर फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर के आंकड़े दिए गए हैं. कृपया निवेशक स्वयं की जांच पड़ताल के बाद ही निवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

FD Interest Rate FD Rate FD Bank Fixed Deposit Fixed Deposit
Advertisment
Advertisment
Advertisment